Pratika Rawal Medal: भारत की स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल को टीम इंडिया की जीत के बाद मेडल नहीं मिला था। अब पीएम मोदी के साथ फोटोशूट के वक्त प्रतिका के गले में मेडल दिखाई दिया।
ICC नहीं तो किसने प्रतिका रावल को दिया वर्ल्ड कप का विनिंग मेडल? नाम सुनकर दिल हो जाएगा खुश!
Pratika Rawal Medal: भारतीय महिला टीम ने 02 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था। इस जीत के बाद टीम की स्टार बल्लेबाज प्रतिका रवाल (Pratika Rawal) को मेडल नहीं मिला था, क्योंकि वह सेमीफाइनल से पहले इंजरी के चलते भारत के स्क्वॉड से बाहर हो गई थीं। प्रतिका को सेमीफाइनल से पहले शेफाली वर्मा ने रिप्लेस किया था।
फैंस को इस बात से काफी दुख हुआ था कि प्रतिका को मेडल नहीं दिया गया, क्योंकि वह टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी और ओवरऑल चौथी बल्लेबाज रही थीं। प्रतिका ने 51.33 की शानदार औसत से 308 रन बनाए थे। अब उन्हें मेडल मिलने की खबर सामने आई है।
प्रतिका रावल को मिला मेडल (Pratika Rawal)
बता दें कि आईसीसी ने शुरुआत में तो प्रतिका को मेडल नहीं दिया। टीम इंडिया जीत के बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची थी। इस मुलाकात के बाद सामने आई तस्वीर में प्रतिका के गले में मेडल मनजर आ रहा है। तो अब सवाल यह उठ रहा है कि उन्हें मेडल कैसे मिला।

किसने दिया मेडल? (Pratika Rawal)
दरअसल, प्रतिका को फोटोशूट के लिए अमनजोत कौर ने अपना मेडल दिया। सामने आई तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रतिका के गले में तो मेडल है, लेकिन अमनजोत को गले से मेडल गायब दिख रहा है। इस तरह प्रतिका रावल ने मेडल के साथ तस्वीर खिंचवाई।

मेडल को लेकर आईसीसी का नियम (Pratika Rawal)
आईसीसी के नियम के मुताबिक, खिताब जीतने वाली टीम के फाइनल 15 खिलाड़ियों को विनिंग मेडल दिया जाता है। लेकिन, प्रतिका रावल सेमीफाइनल से पहले ही टीम इंडिया के स्क्वॉड से अलग हो गई थीं। ओपनर शेफाली वर्मा ने प्रतिका को रिप्लेस किया था। लिहाजा उन्हें जीत के बाद आईसीसी की तरफ से मेडल नहीं मिला।
PM Modi: हरलीन देओल ने पीएम मोदी से पूछा 'स्किन केयर रूटीन', जानें क्या है चमचमाती त्वचा का राज?