विजय हजारे ट्रॉफी में एक 21 वर्षीय बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली, जिसने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा दिया। हैदराबाद के युवा ओपनर अमन राव ने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से ऐसा तूफान खड़ा किया कि मैदान पर मौजूद दर्शक भी दंग रह गए। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए दोहरा शतक पूरा किया।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इस टीम के लिए अमन राव की पारी मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रही, जिसने उन्हें घरेलू क्रिकेट का नया सितारा बना दिया।
??????????????? ?????? ????????? ????????? Aman Rao ?????? ??????????????? ?????????
अमन राव के लिए यह लिस्ट ए क्रिकेट का सिर्फ तीसरा मुकाबला था। उन्होंने 31 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ डेब्यू किया था, जहां पहले मैच में 39 और दूसरे में 13 रन बनाए थे। तीसरे ही मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया। अमन ने 154 गेंदों पर नाबाद 200 रन ठोके, जिसमें 12 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 108 गेंदों में शतक पूरा किया और इसके बाद महज 46 गेंदों में अगले 100 रन जोड़ते हुए दोहरा शतक पूरा कर लिया।
🚨 21-YEAR-OLD AMAN RAO SMASHED 200* RUNS FROM JUST 154 BALLS IN VIJAY HAZARE TROPHY 🚨
इस मुकाबले में बंगाल की गेंदबाजी कोई कमजोर नहीं थी। उनके लाइनअप में मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज शामिल थे, वहीं स्पिन विभाग में शाहबाज अहमद भी मौजूद थे। इसके बावजूद अमन राव ने इन गेंदबाजों पर बेखौफ अंदाज में रन बटोरे। 200 रनों में से 120 रन उन्होंने शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार की गेंदों पर बनाए, जो उनकी पारी की गुणवत्ता को दर्शाता है।
विजय हजारे ट्रॉफी का 9वां दोहरा शतक
अमन राव (Aman Rao) का जन्म अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में हुआ था, लेकिन बाद में वह भारत शिफ्ट हो गए। यह मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी सीजन का दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले ओडिशा के स्वास्तिक सामल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रन की पारी खेली थी। अमन से पहले इस टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ 8 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया था, जिनमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीशन जैसे नाम शामिल हैं।
IPL 2026 में दिख सकता है Aman Rao का जलवा
अमन राव (Aman Rao) अब सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नाम नहीं रहे। वह अब तक 11 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 163 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है।