भारत से हार के बाद टूटी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली, सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद कर डाला बड़ा ऐलान; नहीं खेलेंगी अगला वर्ल्ड कप!

Alyssa Healy Last World Cup: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने साफ कर दिया कि उन्होंने अपने करियर का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेल लिया है।

iconPublished: 31 Oct 2025, 11:47 AM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 11:54 AM

Alyssa Healy Last World Cup: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले टीम इंडिया ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की की। वहीं सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने बड़ा एलान कर दिया।

मैच के बाद उन्होंने बता दिया कि यह उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप है। अब वह 2029 में होने वाले अगले महिला वनडे वर्ल्ड कप की तरफ नहीं देख रही हैं। इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइन को लेकर भी बात की। हीली ने कहा कि वह देखेंगी कि सेमीफाइनल में उनकी टीम से क्या गलती हुई।

आखिरी वर्ल्ड कप (Alyssa Healy)

35 साल की एलिसी हीली ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए कहा, "मैं अब वहां नहीं रहूंगी। यही इस अगले चक्र की खूबसूरती है - हम इसे साकार होते देखेंगे। जाहिर है, अगले साल के बीच में टी20 विश्व कप है, जो हमारे ग्रुप के लिए वाकई रोमांचक है। लेकिन मुझे लगता है कि हमारा वनडे क्रिकेट शायद फिर से थोड़ा बदल जाएगा।"

सेमीफाइनल में क्या हुई गलती? (Alyssa Healy)

आगे सेमीफाइनल को लेकर बात करते हुए एलिसा हीली ने कहा, "आज रात हमने जो गलत किया उससे हम सीखेंगे। हम आगे बढ़ेंगे, हम बेहतर होंगे। इस टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिलना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए वाकई में रोमांचक बात है।"

Alyssa Healy

टीम इंडिया ने किया बड़ा रन चेज (Alyssa Healy)

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खएले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम के लिए फीबी लिचफील्ड ने दमदार पारी खेलते हुए 93 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 9 गेंद पहले यानी 48.3 ओर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127* रनों की पारी खेली।


Read more: Jemimah Rodrigues की धमाकेदार पारी के फैन हुए विराट कोहली, टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए बांधे तारीफों के पुल

Jemimah Rodrigues: हर मैच से पहले मां के सामने रोती थी... कंगारुओं का शिकार करने वाली 'शेरनी' का दर्दनाक खुलासा

5 मिनट पहले जेमिमा रोड्रिग्स को मिली थी वो खुशखबरी, जिसने टीम इंडिया को फाइनल में दिलाई एंट्री; VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा