Alyssa Healy की एक चूक और ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसल गया वर्ल्ड कप... सेमीफाइनल मुकाबले का ये रहा टर्निंग पॉइंट

Alyssa Healy Big Mistake: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने सेमीफाइनल मुकाबले में एक ऐसी चूक कर दी जिसने कंगारू टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 31 Oct 2025, 12:13 PM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 12:26 PM

Alyssa Healy Big Mistake: विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने एक ऐसी चूक कर दी जिसने कंगारू टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

हरमनप्रीत और जेमिमा ने भारतीय पारी को संभाला

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआती दो विकेट 60 रनों के अंदर ही गंवा दिए। इसके बाद से कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर टीम इंडिया को संभाला और शानदार पारी खेली।

Jemimah Rodrigues and Harmanpreet Kaur
Jemimah Rodrigues and Harmanpreet Kaur

Alyssa Healy से हुई बड़ी चूक

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने एक ऐसी चूक कर दी। जिसने पूरे गेम का रुख ही बदल दिया। जेमिमा रोड्रिग्स को 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली ने जीवनदान दिया। तब जेमिमा 82 रन पर खेल रही थीं।

एलिसा ने छोड़ा जेमिमा का कैच

उस समय एलिसा ने अलाना किंग की गेंद पर विकेट के पीछे हाथ में आया कैच टपका दिया। इसके बाद जेमिमा ने ना सिर्फ वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा बल्कि भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाकर दम लिया। जेमिमा का कैच ड्रॉप होना भारत के लिए टर्निंग पॉइंट रहा जो क्रीज पर सेट हो चुकी थीं। अगर जेमिमा वहां आउट हो जाती फिर भारतीय पारी लड़खड़ा जाती।

Alyssa Healy dropped Jemimah Rodrigues catch
Alyssa Healy dropped Jemimah Rodrigues catch

एलिसा हीली का आखिरी वर्ल्ड कप

सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने बड़ा एलान कर दिया। मैच के बाद उन्होंने बता दिया कि यह उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप है। अब वह 2029 में होने वाले अगले महिला वनडे वर्ल्ड कप की तरफ नहीं देख रही हैं। इसके अलावा उन्होंने सेमीफाइन को लेकर भी बात की। हीली ने कहा कि वह देखेंगी कि सेमीफाइनल में उनकी टीम से क्या गलती हुई।

Read More: Jemimah Rodrigues: हर मैच से पहले मां के सामने रोती थी... कंगारुओं का शिकार करने वाली 'शेरनी' का दर्दनाक खुलासा

5 मिनट पहले जेमिमा रोड्रिग्स को मिली थी वो खुशखबरी, जिसने टीम इंडिया को फाइनल में दिलाई एंट्री; VIDEO में रोते-रोते किया खुलासा

INDW vs AUSW Semifinal मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी अकेले पलट सकती है पासा, फैंस की होगी नजर