संन्यास का फैसला लेकर इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने चौंकाया, भारत दौरे के बाद खत्म होगा शानदार करियर

भारत दौरे के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट की दिग्गज अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहेंगी, संन्यास के फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है।

iconPublished: 13 Jan 2026, 09:27 AM
iconUpdated: 13 Jan 2026, 09:33 AM

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट में एक युग के अंत का ऐलान हो गया है। टीम की मौजूदा कप्तान एलिसा हीली ने अचानक संन्यास का फैसला लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। फरवरी-मार्च 2026 में भारत के खिलाफ होने वाली मल्टी-फॉर्मेट सीरीज उनके शानदार करियर का आखिरी अध्याय होगी, जिसके बाद वह खिलाड़ी के तौर पर मैदान से विदा ले लेंगी।

हीली का यह फैसला इसलिए भी खास है क्योंकि वह इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं और आठ वर्ल्ड कप जीत चुकी सबसे सफल क्रिकेटरों में शुमार होती हैं। हालांकि, हालिया वर्षों में टीम को बड़े टूर्नामेंट्स में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन हीली की आक्रामक कप्तानी और जुझारूपन ने उन्हें अलग पहचान दिलाई।

भारत दौरे के बाद थमेगा सुनहरा सफर

भारत के खिलाफ 2026 की मल्टी-फॉर्मेट सीरीज हीली (Alyssa Healy) का आखिरी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट होगा। वह इस दौरे पर वनडे सीरीज और इकलौते टेस्ट मैच में खेलेंगी, जबकि टी20 इंटरनेशनल से खुद को दूर रखेंगी। यह टेस्ट मैच पर्थ में 6 से 9 मार्च तक डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।

Alyssa Healy confirmed that this was her last ODI World Cup, India vs Australia, Women's World Cup semi-final, Navi Mumbai, October 30, 2025

कप्तानी, वर्ल्ड कप और हालिया निराशा

2023 के दूसरे हाफ में मेग लैनिंग के संन्यास के बाद हीली (Alyssa Healy) ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं, लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से आगे न बढ़ पाने की निराशा भी झेलनी पड़ी। इसके बावजूद, उनकी कप्तानी में टीम का आक्रामक और निडर अंदाज़ कायम रहा।

Alyssa Healy notched up her second consecutive hundred, Australia vs Bangladesh, Women's World Cup, Visakhapatnam, October 16, 2025

संन्यास पर Alyssa Healy ने क्या कहा

संन्यास की जानकारी उन्होंने विलो टॉक पॉडकास्ट पर दी। हीली (Alyssa Healy) ने कहा, “पिछले कुछ साल मानसिक रूप से काफी थका देने वाले रहे हैं। चोटों से जूझना पड़ा और लगा कि अब फिर से उसी स्तर पर डाइव लगाना मुश्किल हो रहा है। मैं हमेशा जीतना और खुद को चुनौती देना चाहती थी, लेकिन अब महसूस हुआ कि उम्र का असर पड़ रहा है।” उन्होंने यह भी माना कि प्रतिस्पर्धा की भूख अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन शरीर और मन दोनों से सही समय पर फैसला लेना जरूरी था।

करियर पर एक नजर

एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने अपने करियर में 10 टेस्ट, 123 वनडे और 162 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उनके नाम 489 रन हैं, वनडे में 7 शतक और 18 अर्धशतकों की मदद से 3563 रन, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 3054 रन दर्ज हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाए, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक भी पहुंचाया।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन