पाकिस्तान से नाता पड़ा भारी, टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत ने इस अमेरिकी खिलाड़ी को नहीं दिया वीजा

टी20 विश्व कप 2026 से पहले अमेरिका के तेज गेंदबाज को भारत का वीजा नहीं मिला है। पाकिस्तानी मूल से जुड़े होने के कारण उठे इस मामले ने टूर्नामेंट से पहले बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

iconPublished: 14 Jan 2026, 10:51 AM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 11:09 AM

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पहले एक बड़ा विवाद सामने आ गया है। अमेरिका की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है, लेकिन उससे पहले ही एक खिलाड़ी को भारत में एंट्री नहीं मिल पाई है। इस मामले ने क्रिकेट के साथ-साथ राजनीतिक और कूटनीतिक चर्चाओं को भी हवा दे दी है।

भारत के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने जा रही अमेरिकी टीम के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) दावा किया है कि उन्हें भारत का वीजा देने से मना कर दिया गया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान से जुड़ा उनका नाता इस फैसले की बड़ी वजह बन सकता है।

Ali Khan का दावा: भारत का वीजा नहीं मिला

35 साल के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) ने सोशल मीडिया के जरिए इस मुद्दे को सामने रखा। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा “भारत का वीजा नहीं मिला, लेकिन KFC ने दिल जीत लिया।” उनके इस पोस्ट के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। अली खान का जन्म पाकिस्तान के अटॉक में हुआ था और 19 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे।

अली खान इंस्टाग्राम स्टोरी

2019 में Ali Khan ने किया था डेब्यू

अली खान (Ali Khan) ने साल 2019 में अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक वह 15 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 33 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। वनडे में 32 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, जो उनकी गेंदबाजी क्षमता को दिखाता है।

Ali Khan gave USA their third powerplay wicket, T20 World Cup 2024, USA vs Pakistan, Dallas, June 6 2024

भारत के खिलाफ पहला मैच

टी20 विश्व कप 2026 में अमेरिका की टीम को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड और नामीबिया जैसी टीमें मौजूद हैं। अमेरिका का पहला मुकाबला 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ होना है। गौरतलब है कि 2024 टी20 विश्व कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया था और सुपर-8 तक का सफर तय किया था।

Read More: कौन हैं आयुष सोनी? डेब्यू मुकाबले में ही होना पड़ा रिटायर्ड आउट, WPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

IPL 2026 से पहले सैम करन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान रॉयल्स की जगह MI के लिए करेंगे कप्तानी

विराट कोहली राजकोट में सिर्फ 1 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड! रचेंगे ये इतिहास?