एलेक्स हेल्स ने टी20 क्रिकेट में किया कारनामा, पोलार्ड और गेल के क्लब में हुए शामिल

Alex Hales: कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे एलेक्स हेल्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 02:19 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 02:27 PM

Alex Hales scripts history: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है। हेल्स (Alex Hales) अब इस फॉर्मेट में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा केवल क्रिस गेल और कायरन पोलार्ड ही कर पाए थे। इसके साथ ही हेल्स अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो क्रिस गेल अभी भी पहले नंबर पर हैं। गेल ने अपने करियर में 463 मैचों में 14,562 रन बनाए हैं। दूसरी पोजिशन पर एलेक्स हेल्स का नाम है, जिन्होंने 509 मैचों में 14,024 रन अपने बल्ले से जमा किए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अब कायरन पोलार्ड हैं, जिन्होंने 713 मैचों में 14,012 रन बनाए हैं। आने वाले दिनों में हेल्स और पोलार्ड के पास इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का शानदार मौका होगा।

Alex Hales टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 463 मैचों में 14,562 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) का नाम है, जिन्होंने 509 मैचों में 14,024 रन अपने बल्ले से हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं, जिन्होंने अब तक 713 मैचों में 14,012 रन बनाए हैं। इसके अलावा, डेविड वॉर्नर ने 13,595 रन और शोएब मलिक ने 13,571 रन बनाकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

Alex Hales scored a steady half-century, Trinbago Knight Riders vs Antigua and Barbuda Falcons, CPL, Tarouba, August 27, 2025

CPL 2025 में हेल्स की तूफानी बल्लेबाजी

एलेक्स हेल्स (Alex Hales) इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के खिलाफ मैच में बनाया। इस मैच में हेल्स ने 43 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 बड़े-बड़े सिक्स शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 172.09 का रहा। हेल्स के अलावा कॉलिन मुनरो ने भी 30 गेंदों पर 52 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की दमदार पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 164 रनों का टारगेट 17.2 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया।

Read More Here:

'अगर मैं उनकी जगह होता तो…’ आर अश्विन के रिटायरमेंट पर विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Follow Us Google News