Alana King: साउथ अफ्रीका के खिलाफ अलाना किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट चटका कर आईसीसी महिला विश्वकप में इतिहास रच दिया है।
Alana King: आईसीसी महिला विश्वकप में आलाना किंग ने रचा इतिहास, 7 विकेट हॉल चटकाने वाली बनी पहली गेंदबाज
Table of Contents
Alana King scripted history in ICC Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज अलाना किंग ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में शनिवार, 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 26वें मुकाबले में इतिहास रच दिया। इंदौर के मैदान पर उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 7 विकेट चटकाए और वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी अलग पहचान बना ली।
इस प्रदर्शन के साथ ही अलाना किंग (Alana King) ने 43 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा और वुमेंस ODI में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फ़िगर का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके इस कारनामे ने क्रिकेट प्रेमियों और फैंस को भी रोमांचित कर दिया।
Alana King का धमाकेदार प्रदर्शन
इंदौर के मैदान पर अलाना किंग (Alana King) ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। उन्होंने सुने लुस (6 रन), एनेरी डर्कसन (5 रन), मारिजाने कैप (0 रन), सिनोला जाफ्टा (29 रन), क्लो ट्राईऑन (0 रन), नादन डी क्लार्क (14 रन), और मसबत क्लास (4 रन) का विकेट अपने नाम किया। इस प्रदर्शन ने उन्हें वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 7 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बना दिया।
तोड़ा 43 साल पुराना रिकॉर्ड
अलाना किंग (Alana King) ने न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी जैकी लॉर्ड (1982 में भारत के खिलाफ 10 रन देकर 6 विकेट) का 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप का बेस्ट बॉलिंग फ़िगर भी अपने नाम किया जिन्होंने इतिहास रच दिया।

बेस्ट स्पेल और रिकॉर्ड्स की लिस्ट
अलाना किंग का यह स्पेल वुमेंस ODI का चौथा बेस्ट स्पेल माना जा रहा है। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी को पीछे छोड़ा। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वुमेंस ODI में एक से अधिक फिफर (5 या उससे ज्यादा विकेट) लेने वाली सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने यह कारनामा दूसरी बार करके लिन फुलस्टन और जेस जोनासन जैसे दिग्गजों के बराबरी की है।