Akeal Hosein: अकील हुसैन ने 12 साल पहले देखा था रवींद्र जडेजा बनने का ख्वाब, CSK ने किया पूरा; पुराना पोस्ट वायरल

Akeal Hosein: अकील हुसैन को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है। इसके बाद अकील की एक पोस्ट पर चेन्नई का दिलचस्प रिएक्शन आया।

iconPublished: 16 Dec 2025, 07:26 PM
iconUpdated: 16 Dec 2025, 07:40 PM

Akeal Hosein: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर अकील हुसैन (Akeal Hosein) को खरीदा। अकील 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन के मैदान में उतरे थे। चेन्नई ने उन्हें बेस प्राइस की कीमत पर ही अपना हिस्सा बना लिया। चेन्नई के लिए लंबे वक्त से खेलने वाले रवींद्र जडेजा इस बार ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स में पहुंच चुके हैं।

जडेजा ने लगातार 8 साल खेलने के बाद चेन्नई का साथ छोड़ा। जडेजा की जगह को भरने के लिए चेन्नई ने कुछ खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिसमें अकील हुसैन भी शामिल रहे। अकील के चेन्नई में जाते ही सोशल मीडिया पर एक पुराना पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा, जिस पर सीएसके की तरफ से भी रिएक्शन दिया गया।

अकील हुसैन का जडेजा बनने का ख्वाब (Akeal Hosein)

दरअसल अकील ने करीब 12 साल पहले साल 2013 में एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि 'एक दिन जडेजा के जैसे खिलाड़ी बनना चाहेंगे।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने जडेजा की टीम इंडिया की जर्सी में एक तस्वीर भी साझा की थी।

चेन्नई ने खरीदने के बाद दिया रिएक्शन (Akeal Hosein)

अब आईपीएल के अगले सीजन के लिए अकील को खरीदने के बाद चेन्नई की तरफ से उनकी करीब 12 पुरानी पोस्ट पर रिएक्शन दिया गया। सीएसके ने लिखा, "चलो इसको करते हैं।" चेन्नई का रिएक्शन भी तेजी से वायरल हो रहा है।

अकील हुसैन का करियर

बताते चलें कि अकील वेस्टइंडीज के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं। अब तक उन्होंने 40 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। अकील ने वनडे में अब तक 63 विकेट चटकाए और 309 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 83 विकेट चटकाए और बैटिंग करते हुए 293 रन बनाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि अकील चेन्नई के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Read more:Ashok Sharma: गुजरात टाइटंस ने चुपचाप सिर्फ 90 लाख में खरीदा धुआंधार गेंदबाज, लगातार 150 KMPH पर करता हैं गेंदबाजी

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट, प्रशांत वीर ने तोड़ दिया सबका रिकॉर्ड; CSK ने खरीदा

IPL 2026 Auction में नहीं दिखी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, ये शख्स निभा रहा नीलामी में अहम भूमिका