VIDEO: हवा में उड़ रहे थे बेन डकेट, आकाश दीप ने जमीन पर पटका; आउट करने के बाद जो किया वो VIRAL

Akash Deep Wicket: बेन डकेट ने आकाश दीप को चुनौती दी थी कि वह उन्हें आउट नहीं कर सकते, लेकिन आकाश दीप ने उन्हें आउट कर दमदार जवाब दिया।

iconPublished: 01 Aug 2025, 05:50 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल के मैदान में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन भी किया है।

दूसरे दिन इंग्लैंड ने मात्र 6 रनों के अंदर भारत के अंतिम 4 विकेट गिरा दिए थे। वहीं, इस स्कोर के जवाब में जब इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए उतरा तो दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जोरदार शुरुआत दी। इसी बीच बेन डकेट और आकाश दीप (Akash Deep) के बीच नोकझोंक देखने को मिली, जिसके बाद आकाश दीप ने उन्हें आउट कर अपने अंदाज़ में जवाब दिया।

Akash Deep ने लिया बेन डकेट से बदला

इस मुकाबले में बेन डकेट और जैक क्रॉली आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। डकेट ने आकाश दीप (Akash Deep) के खिलाफ भी आक्रामक रुख अपनाया और उन्हें रिवर्स स्वीप पर छक्का भी जड़ दिया। इसके बाद डकेट ने आकाश दीप से कहा “आज तुम मुझे आउट नहीं कर सकते।”

आकाश दीप ने इसका करारा जवाब दिया। उन्होंने डकेट को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ही कैच आउट कराया। विकेट लेने के बाद आकाश दीप ने डकेट के कंधे पर हाथ रखकर अनोखे अंदाज में विकेट का जश्न मनाया। उनका ये रिएक्शन और जश्न सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आकाश दीप का रहा है डकेट के खिलाफ दबदबा

Image

इस टेस्ट सीरीज में आकाश दीप (Akash Deep) का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है और खासकर बेन डकेट के खिलाफ उनका रिकॉर्ड दमदार है। दोनों खिलाड़ी अब तक टेस्ट क्रिकेट में 5 पारियों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें आकाश दीप ने डकेट को 4 बार आउट किया है। इस दौरान डकेट केवल 40 रन ही बना पाए हैं।

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News