आकाशदीप को मंहगा पड़ सकता है ये सेलिब्रेशन! बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर रखा हाथ; क्या कहता है ICC का नियम?

Akash Deep: सोशल मीडिया पर आकाशदीप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डकेट को आउट करने के बाद उनके कंघे पर हाथ रखते हुए नजर आ रहे हैं।

iconPublished: 01 Aug 2025, 08:23 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

Akash Deep Hand On Ben Duckett Shoulders: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भारत को पहली सफलता इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को आउट कर दिलाई। डकेट को आउट करने के बाद आकाशदीप ने उनके कंघे पर हाथ रखा, जो चर्चा का विषय बन गया। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस हरकत के लिए आकाशदीप को कोई सजा मिलेगी?

दरअसल, पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर डकेट ने आकाशदीप की गेंद पर छक्का लगाया था। फिर डकेट ने पारी के 13वें ओवर में भी भारतीय गेंदबाज पर ऐसा ही शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन इस बार वह नाकाम रहे। आकाशदीप की कुछ गेंदें इंग्लिश बल्लेबाज को समझ नहीं आईं और अंत में उन्होंने विकेटकीपर कैच के जरिए अपना विकेट गंवा दिया।

Akash Deep ने डकेट के कंघे पर रखा हाथ

डकेट को आउट करने के बाद पहले तो आकाशदीप ने सेलिब्रेशन किया और फिर उन्होंने पवेलियन की तरफ लौटते हुए डकेट के कंघे पर हाथ रखा और उनसे कुछ बातचीत की। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि आकाश और डकेट के बीच बिल्कुल नॉर्मल बातचीत हुई। दोनों में से कोई भी गुस्से के मूड में नहीं दिख रहा था।

क्या Akash Deep को मिलेगी सजा?

अब सवाल यह है कि क्या आकाशदीप को डकेट के कंघे पर हाथ रखने के लिए सजा मिलेगी? तो आइए समझते हैं कि इस मामले में आईसीसी का नियम क्या कहता है।

ICC का नियम

तो आपको बता दें कि खंड 2.12 के अनुसार, एक इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी भी तरह का गलत फिजिकल कॉन्टैक्ट प्रतिबंधित है। बगैर किसी लिमिट के अगर खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं तो वे इस रेगुलेशन का उल्लंघन करेंगे।

Akash Deep hands on Ben Duckett shoulders

एक बार फिर से सवाल वही सवाल उठता है कि क्या आकाशदीप को सजा मिलेगी? तो इस सवाल का अभी पुख्ता जवाब नहीं दिया जा सकता है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अच्छे मूड में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान केएल राहुल ने आकाशदीप को जल्दी से खींचकर डकेट से अलग भी कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आकाशदीप को लेकर क्या फैसला होता है।

Read more: India vs England 5th Test: काली पट्टी नहीं, वाइट बैंड पहनकर खेलने उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी; क्या है पूरा माजरा?

हो जाता बड़ा पंगा! बेन डकेट को आउट करके आकाश दीप करने वाले थे कुछ ऐसा; केएल राहुल ने रोक लिया, VIDEO वायरल

IPL 2026 से पहले धोनी की टीम को मिलने वाला है नया कप्तान? केएल राहुल को लेकर KKR और CSK में होगी जंग!

ऑक्शन में RJ महवश और सनी लियोनी आईं नजर, 12.25 करोड़ में बिका खिलाड़ी; खूब जमा रंग

Follow Us Google News