पहले जसप्रीत बुमराह, अब इंग्लैंड दौरे का हीरो गेंदबाज चोटिल; एशिया कप 2025 से पहले मुश्किल में भारत

एशिया कप 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह के बाद इंग्लैंड दौरे का हीरो रहा एक और भारतीय गेंदबाज चोटिल हो गया है, जिससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

iconPublished: 13 Aug 2025, 06:15 PM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 06:30 PM

Indian Pacer Injured: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां तमाम उतार-चढ़ाव के बाद सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस सीरीज में कई खिलाड़ी टीम इंडिया के हीरो बनकर उभरे। जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम को झटका दिया था और अब एक और तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है।

आकाश दीप (Akash Deep) भी उन्हीं हीरो में शामिल थे, जिन्होंने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट झटके थे और 5वें टेस्ट में अर्धशतक जड़कर जीत में अहम योगदान दिया था। हालांकि, 5वें टेस्ट के अंत में उन्हें चोट का सामना करना पड़ा जहां अब एशिया कप से पहले वे चोटिल हो गए है।

Akash Deep के रूप में लगा बड़ा झटका

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में गेंदबाजी करते समय आकाश दीप (Akash Deep) को परेशानी हुई थी, जिसके चलते उन्होंने मैच के अंतिम पलों में गेंदबाजी नहीं की। चोट के कारण अब वे दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं, जिससे ईस्ट जोन को भी बड़ा झटका लगा है।

Akash Deep takes it light at practice, England vs India, 3rd Test, Lord's, July 9, 2025

ईस्ट जोन की कप्तानी ईशान किशन कर रहे हैं और आकाश दीप (Akash Deep) टीम के प्रमुख गेंदबाज थे। जसप्रीत बुमराह के बाद आकाश दीप का चोटिल होना एशिया कप से पहले भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा।

एशिया कप की रेस से बाहर?

भारतीय टीम एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी है, लेकिन आकाश दीप (Akash Deep) पहले ही इस टूर्नामेंट की रेस में काफी पीछे थे और अब चोट के चलते पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। उन्हें इससे पहले भी चोट ने परेशान किया है, जिस वजह से उनकी रिकवरी पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

Akash Deep struck in his first over back in action, Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, IPL 2025, Lucknow, April 4, 2025

कब हो सकती है आकाश दीप की वापसी?

आकाश दीप भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बन चुके हैं। एशिया कप के बाद भारत को 2 टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है और संभव है कि वे इसी सीरीज में वापसी करते नजर आएं। इस टेस्ट सीरीज में वे अगर फिट होते है तो दोनों मुकाबले खेल सकते है।

Read more: VIDEO पहली गेंद लीव करना मोहम्मद रिजवान को पड़ा भारी, जिंदगी भर का बन गया मजाक; रिएक्शन वायरल

वेस्टइंडीज से 202 रन की हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने की नौटंकी, बोले- इस पिच पर...

Follow Us Google News