Akash Deep Fifty: ओवल में दिखा 'बिहार के लाल' का जलवा, जड़ी फिफ्टी; कोच गंभीर और कप्तान गिल का रिएक्शन हो रहा वायरल

Akash Deep Fifty: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला अर्द्धशतक जड़ा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Aug 2025, 04:51 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

Akash Deep Fifty: भारतीय तेंज गेंदबाज आकाश दीप ओवल टेस्ट के दूसरे दिन बतौर नाइट वॉचमैन मैदान पर उतरे थे। दूसरे दिन उन्होंने टीम इंडिया की लाज बचाई साथ ही साथ तीसरे दिन मैदान पर आते ही उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई करनी शुरू की। साथ ही आकाश दीप ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला अर्द्धशतक लगाया।

आकाश दीप ओवल टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जायसवाल के क्रीज पर खेल रहे हैं। आकाश दीप ने 70 गेंदों पर 9 चौके के साथ अर्द्धशतक जड़ा। आकाश दीप के अर्द्धशतक के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल का रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कप्तान शुभमन गिल बेहद खुश

ये आकाश दीप के करियर का पहला टेस्ट अर्द्धशतक रहा। ओवल में आकाशदीप की पारी देखकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल अपनी खुशी रोक नहीं पाए। शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम की बालकनी में आकर ताली बजाते दिखे। वहीं उनके साथ टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी काफी खुश नजर आए। आकाश दीप के अर्द्धशतक से जडेजा इतने खुश थे कि उन्होंने इशारे में उन्हें हेलमेट उतारकर जश्न मनाने को कहा।

गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल

इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी ड्रेसिंग रूम से मुस्कुराते नजर आए। सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और शुभमन गिल का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। आकाश दीप (Akash Deep) 94 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के जेमी ओवर्टन ने उन्हें आउट किया।

Akash Deep को मिले तीन जीवनदान

आउट करने से पहले इंग्लैंड ने आकाश दीप को तीन जीवनदान दिए। पहला जीवनदान आकाश दीप को एलबीडब्लू के रूप में मिला। दूसरा जीवनदान स्लिप में जैक क्रॉली ने कैच छोड़कर दिया और तीसरा जीवनदान इंग्लैंड कप्तान ओली पोप ने कैच छोड़कर दिया। आकाश दीप ने इन तीनों जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और इंग्लैंड के खिलाफ जमकर गरजे। उन्होंने 66 रनों की पारी में 12 चौके जड़े।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma At Oval: रोहित शर्मा ने ओवल में दी दस्तक, भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट में गिल ब्रिगेड को मिला बड़ा सपोर्ट

'जस्सी भाई क्यों जा रहे हो...' ओवल में 4 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज को आई बुमराह की याद, VIDEO में कही ये इमोशनल बात

लड़का से लड़की बनी Anaya Bangar ने खोला धागा, 6 गेंदों पर लगाए बेहतरीन शॉट्स; धमाल मचा रहा VIDEO

Follow Us Google News