Karun Nair: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है।
Karun Nair: 'हमें उनसे ज्यादा उम्मीद...’ अजित अगरकर ने करुण नायर को टीम से बाहर करने की बताई असली वजह

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। गुरुवार को घोषित इस स्क्वॉड में करुण नायर का नाम शामिल नहीं है। नायर ने इसी साल जून में करीब आठ साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के बाद एक बार फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने करुण नायर को ड्रॉप करने पर बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर नायर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और चयन समिति को उनसे काफी उम्मीदें थीं, जो पूरी नहीं हो पाईं।
अजित अगरकर का Karun Nair पर बयान
अगरकर ने करुण नायर को लेकर कहा “हमें करुण नायर (Karun Nair) से ज्यादा की उम्मीद थी। सिर्फ एक पारी के आधार पर खिलाड़ी को नहीं आंका जा सकता, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन टीम की ज़रूरत के मुताबिक नहीं रहा।”
उन्होंने आगे कहा कि टीम नए खिलाड़ियों को मौके देना चाहती है और यही कारण है कि देवदत्त पडिक्कल को इस बार स्क्वॉड में शामिल किया गया है। अगरकर ने यह भी साफ किया कि हर किसी को लंबे मौके देना आसान नहीं है। “हम सभी खिलाड़ियों को 15-20 मौके देना चाहते हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में यह संभव नहीं है।”
इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे नायर
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में करुण नायर को चार मैचों में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने आठ पारियों में सिर्फ 25.62 की औसत से 205 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एकमात्र अर्धशतक निकला, लेकिन बड़े स्कोर करने में वे नाकाम रहे।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।