ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, लेकिन हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली। इस पर फैंस के बीच सवाल उठे कि क्या उन्हें ड्रॉप किया गया है या आराम दिया गया?
Hardik Pandya: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं मिली जगह? अजीत अगरकर ने बताया ड्रॉप किए गए या मिला आराम

Ajit Agarkar on Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज में भारत को तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं। लेकिन सबसे बड़ा नाम जो टीम से गायब दिखा, वो था हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)। फैंस के बीच तुरंत सवाल उठने लगे — क्या हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया है या उन्हें आराम दिया गया है?
टीम के एलान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ फैंस ने हार्दिक (Hardik Pandya) की फिटनेस पर सवाल उठाए तो कुछ ने चयन नीति पर। लेकिन टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया कि हार्दिक को बाहर नहीं किया गया है, बल्कि वह फिटनेस कारणों से टीम में शामिल नहीं हैं।
Hardik Pandya को लेकर अजीत अगरकर का बड़ा बयान
टीम के ऐलान के बाद पत्रकारों से बातचीत में अगरकर ने कहा, “वह (Hardik Pandya)ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट नहीं है। हमें आने वाले समय में पता चलेगा कि वह कितने समय तक बाहर रहेगा। वह सीओई (उत्कृष्टता केंद्र) जाकर रिहैब शुरू करेगा, उसके बाद ही स्थिति साफ होगी।”
तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को क्यों नहीं मिली जगह
अगरकर ने इस मौके पर तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा के चयन पर भी बात की। उन्होंने कहा, “तिलक और अभिषेक दोनों शानदार फॉर्म में हैं और वनडे टीम में जगह के बेहद करीब हैं। लेकिन अभी हमारे टॉप ऑर्डर में रोहित, शुभमन और यशस्वी जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। यह सिर्फ तीन मैचों की सीरीज है, इसलिए हमें 15 खिलाड़ियों तक सीमित रहना पड़ा।”
बुमराह और सिराज को मिला आराम, वर्कलोड मैनेजमेंट पर फोकस
अगरकर ने बताया कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी इस दौरे में आराम दिया गया है।“हमारे तेज गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है। बुमराह टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी है। जब जरूरत होगी, वह वापसी करेगा। सिराज के कार्यभार पर भी हम नज़र रख रहे हैं।”
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट से लेंगे संन्यास? खबर जानकर चौंक जाएंगे आप