Shubman Gill: बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 के लिए स्क्वाड का एलान किया है जहां शुभमन गिल को इस स्क्वाड में मौका नहीं मिला है।
Shubman Gill: उपकप्तान शुभमन गिल को 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं मिली जगह? अजीत अगरकर का जवाब कर देगा हैरान
Table of Contents
Ajit Agarkar on Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने 20 दिसंबर को टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का एलान किया, जिसमें सबसे बड़ा सरप्राइज शुभमन गिल के बाहर होने के रूप में देखने को मिला। टीम के नियमित सदस्य और हाल ही में उपकप्तान की भूमिका निभा चुके गिल को इस बार टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिली।
बीसीसीआई ने स्क्वाड का एलान करते हुए साफ किया कि अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम कॉम्बिनेशन को प्राथमिकता देते हुए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को स्क्वाड से बाहर रखने का फैसला लिया, जिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी बात रखी।
अजित अगरकर ने बताई Shubman Gill के बाहर जाने की वजह
स्क्वाड के एलान के दौरान अजित अगरकर ने कहा कि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में रहे हैं, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 में यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल निभाएंगे। उन्होंने साफ किया कि गिल की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन टीम संयोजन की वजह से उन्हें इस स्क्वाड में शामिल नहीं किया जा सका।
Shubman Gill के फॉर्म पर उठे सवाल
एशिया कप से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार रन बनाने में नाकाम रहे। हाल के मुकाबलों में वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में सफल नहीं हो पाए, जिसके चलते उनके फॉर्म पर सवाल उठने लगे। लगातार मौके मिलने के बावजूद प्रभावशाली प्रदर्शन न कर पाने के कारण उनकी जगह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम (T20 World Cup 2026)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराते ही भारत ने बनाया नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त