रवींद्र जडेजा का वनडे करियर समाप्त? ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं मिली जगह; अजित अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। चयनकर्ताओं ने टीम बैलेंस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है

iconPublished: 04 Oct 2025, 05:39 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 05:49 PM

Ravindra Jadeja dropped from Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन इस टीम में एक बड़ा नाम नदारद दिखा जो थे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)। लंबे समय से टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले जडेजा को इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इसके साथ ही यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब उनका वनडे करियर ढलान पर है या टीम प्रबंधन किसी नई दिशा में सोच रहा है। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बी

गिल को मिली वनडे कप्तानी, रोहित-कोहली की वापसी

बीसीसीआई की ओर से जारी स्क्वाड में सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी का रहा। शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। चयन समिति का यह कदम फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों दोनों के लिए हैरानी भरा रहा।

Grateful For Every Moment

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Read More: IND vs WI 1st Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने घर में जीता पहला टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आया बड़ा अपडेट! रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल संभाल सकते हैं भारत की कमान

मियां भाई या बूम-बूम बुमराह, कमाई के मामले में कौन है आगे?