संजू सैमसन बाहर, जितेश और हर्षित को मौका, अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी भारत की प्लेइंग 11

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन को जगह नहीं दी है।

iconPublished: 21 Aug 2025, 09:20 PM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 09:36 PM

Ajinkya Rahane picks Asia Cup Squad: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की तैयारियां शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना ख़िताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान में उतरने वाली है वही शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया है।

अजित अगरकर और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय स्क्वाड की घोषणा की थी जहां भारत ने ज्यादातर पिछली टी20 सीरीज खेल चुके खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस स्क्वाड की घोषणा के बाद प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इसी क्रम में एशिया कप के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है।

संजू सैमसन को नहीं मिली जगह

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन को जगह नहीं दी। रहाणे ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा को प्राथमिकता दी है, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे।

Sanju Samson is all smiles during a training session, Chennai, January 24, 2025

बल्लेबाजी क्रम में किन्हें Ajinkya Rahane ने दिया मौका

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। वहीं मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पर होगी। फिनिशर के रूप में जितेश शर्मा और अक्षर पटेल को चुना गया है।

Abhishek Sharma, Shubman Gill

गेंदबाजी क्रम में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

गेंदबाजी विभाग में रहाणे ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया है। इनके अलावा हार्दिक पांड्या ऑलराउंड विकल्प देंगे। स्पिन विभाग की कमान कुलदीप यादव के हाथों में होगी। वहीं, हालात के अनुसार रहाणे ने हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को अंतिम इलेवन में शामिल करने का विकल्प रखा है।

अजिंक्य रहाणे द्वारा चुनी भारत की एशिया कप के लिए प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती

Read More Here:

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

Follow Us Google News