'उनमें हिम्मत नहीं...' अजिंक्य रहाणे ने दिखाई PCB को औकात, T20 वर्ल्ड कप से पहले उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

T20 World Cup 2025: अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के खिलाफ मैच के बायकॉट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

iconPublished: 29 Jan 2026, 07:51 PM
iconUpdated: 29 Jan 2026, 07:52 PM

Ajinkya Rahane on Pakistan Boycott Drama: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर मुकाबला होने में अभी कुछ समय है, लेकिन जुबानी जंग पहले ही शुरू हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के टूर्नामेंट या भारत के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करने की खबरों के बीच, अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कड़ा रुख अपनाया है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पाकिस्तान की धमकियों को पूरी तरह खारिज करते हुए उन्हें सिर्फ खोखली धमकियां बताया। रहाणे का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ajinkya Rahane की बेबाक टिप्पणी

कोलंबो में 15 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर पीसीबी के संशय के बीच अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने क्रिकबज के क्रिकेट शो में बड़ा बयान दिया। रहाणे ने पाकिस्तान की स्थिति का मजाक उड़ाते हुए कहा, "मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि वे वर्ल्ड कप या भारत के खिलाफ मैच छोड़ने का साहस दिखा पाएंगे। उनमें इतना दम नहीं है कि वे इतने बड़े स्तर पर बहिष्कार करें।"

पाकिस्तान क्यों बायकॉट करना चाहता है?

पाकिस्तान की नाराजगी की जड़ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने और उसकी जगह स्कॉटलैंड को लाने का फैसला है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और उसकी अंतरिम सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद आईसीसी के इस कदम से पीसीबी परेशान हो गया।

Mohsin Naqvi meets Shehbaz Sharif

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस फैसले के विरोध में बांग्लादेश का समर्थन किया और संकेत दिए कि पाकिस्तान भी कड़ा कदम उठा सकता है। इसी सिलसिले में नकवी ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी। बैठक के बाद नकवी ने कहा था कि सभी विकल्प खुले हैं और अंतिम फैसला शुक्रवार या सोमवार तक लिया जाएगा।

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, फखर जमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?