Ajinkya Rahane: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने दिल्ली से मुंबई तक की फ्लाइट में एक अजीब और डरावना अनुभव किया।
'आप तो बहुत बहादुर हो, मेरी तो...' बाल-बाल बचे अजिंक्य रहाणे और अनुपम खेर, फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ? VIDEO
Ajinkya Rahane Meets Anupam Kher: दिल्ली से मुंबई जा रही एक फ्लाइट में अभिनेता अनुपम खेर और भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के साथ हुआ एक मजेदार और थोड़ा डरावना अनुभव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अनुपम खेर ने इसका वीडियो शेयर किया और बताया कि यह सफर वो कभी नहीं भूल पाएंगे।
शांत स्वभाव वाले रहाणे उनकी बगल वाली सीट पर बैठे थे और दोनों आराम से बातें कर रहे थे। तभी अचानक फ्लाइट में ऐसी घटना हुई कि कुछ पल के लिए सभी यात्रियों की सांसें थम गईं।
रहाणे और अनुपम खेर के साथ फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ?
अनुपम खेर के अनुसार, फ्लाइट में उनकी अजिंक्य रहाणे से काफी अच्छी बातचीत हो रही थी। लेकिन जैसे ही विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, एक अप्रत्याशित घटना हुई, प्लेन जमीन को छूकर अचानक तेजी से वापस ऊपर की ओर उठ गया (गो-अराउंड)। इस अचानक हुए झटके से यात्रियों में डर का माहौल बन गया। अनुपम खेर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "जब विमान लैंड होकर फिर उड़ गया, तो उस डरावने पल में मैं सभ्य नहीं रह पाया और मेरे मुंह से 'शुद्ध हिंदी वाले शब्द' निकल गए!"
Ajinkya Rahane की शांत स्वभाव वाली छवि फिर चमकी
अनुपम खेर ने रहाणे की तारीफ करते हुए लिखा कि वो न सिर्फ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, बल्कि बहुत ही सरल और विनम्र इंसान भी। इस अप्रत्याशित घटना के दौरान भी रहाणे पूरी तरह शांत दिखे। खेर ने कहा कि वह हमेशा से रहाणे के फैन रहे हैं, लेकिन इस सफर ने उनकी इज्जत और बढ़ा दी।
एक यादगार सफर
हालांकि उड़ान के दौरान अचानक हुआ हादसा डराने वाला था, लेकिन अनुपम खेर ने बताया कि यह यात्रा उनकी जिंदगी की सबसे यादगार यात्राओं में से एक बन गई वीडियो में वह हंसते हुए कहते दिखे कि कैसे इस घटना ने उनकी और रहाणे की मुलाकात को और खास बना दिया।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट