KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी कप्तानी, ये दो दिग्गज हैं रेस में आगे

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी।

iconPublished: 21 Aug 2025, 01:31 PM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 01:35 PM

Ajinkya Rahane Left Mumbai Captaincy: अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन अब उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। कप्तानी छोड़ने का ये फैसला कोलकाता टीम के लिए नहीं है, बल्कि उन्होंने मुंबई टीम के लिए घरेलू क्रिकेट छोड़ दिया है। जिसका ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया।

कप्तानी छोड़ने की अपनी पोस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने इसके पीछे की वजह भी बताई। जो अब तेजी से वायरल हो रही है। रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने 2023-24 का रणजी ट्रॉफी खिताब जीता और इसके बाद 2024 में ईरानी कप भी जीता।

रहाणे ने सोशल मीडिया पर बताया कारण

अपने फैसले की वजह बताते हुए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, "मुंबई टीम की कप्तानी करना और खिताब जीतना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। लेकिन नए घरेलू सीजन से पहले मुझे लगता है कि टीम को एक नया लीडर तैयार करने की जरूरत है। इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका से हटने का फैसला किया है। मैं भविष्य में भी एक खिलाड़ी के तौर पर टीम को अपना बेस्ट देना जारी रखूंगा।"

Ajinkya Rahane की कप्तानी में उपलब्धियां

कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में मुंबई ने कई खिताब जीते हैं, जिनमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23, दलीप ट्रॉफी 2022-23, रणजी ट्रॉफी 2023-24 और ईरानी कप 2024 शामिल हैं। इसके अलावा, रहाणे ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी भी की है।

Ajinkya Rahane left Mumbai captaincy ahead of 2025-26 domestic season

अब कौन संभालेगा मुंबई की कमान?

अजिंक्य रहाणे के कप्तानी छोड़ने के बाद अब मुंबई टीम के पास कई विकल्प हैं। शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा ज़ोरों पर है। गौरतलब है कि रहाणे को इस बार दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन टीम में जगह नहीं मिली थी, जबकि उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाया गया है। वहीं, बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में 17 साल के आयुष म्हात्रे को मुंबई टीम की कमान सौंपी गई है।

Read More Here:

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News