टी20 वर्ल्ड कप तक गौतम गंभीर को सोशल मीडिया से दूर रहने की मिली सलाह, जानिए क्या है इसकी बड़ी वजह

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गौतम गंभीर को सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सलाह दी गई है। आलोचना से दूर रहने के लिए हेड कोच को यह सलाह दी गई है।

iconPublished: 26 Jan 2026, 06:44 PM
iconUpdated: 26 Jan 2026, 06:56 PM

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का नाम आते ही साफ-साफ राय रखने वाली छवि सामने आती है। मैदान के भीतर हो या बाहर, गंभीर कभी भी अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी वह अकसर अपने आलोचकों को जवाब देते नजर आते हैं और कई बार उनके पोस्ट सुर्खियों का कारण बन जाते हैं।

हाल ही में शशि थरूर के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए गौतम गंभीर ने एक लंबा संदेश लिखा था, जिसके बाद एक बार फिर उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी चर्चा में आ गई। इसी बीच अब गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सलाह दी गई है, ताकि उनका पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया पर रहे।

अजिंक्य रहाणे की Gautam Gambhir से खास गुजारिश

पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को यह अहम सलाह दी है। क्रिकबज से बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा, “मेरी एक ही प्रतिक्रिया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं, यह उन्हें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने अपने करियर में शानदार क्रिकेट खेला है और अब वह भारतीय टीम के हेड कोच हैं, जो एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”

As India head coach, Gautam Gambhir has overseen two clean sweeps in home Test series, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 5th day, November 26, 2025

रहाणे ने आगे कहा कि उनका निजी अनुभव यही रहा है कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने से खिलाड़ी और कोच अपने लक्ष्य पर बेहतर तरीके से फोकस कर पाते हैं। उनके मुताबिक, गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने तक इन चीजों से दूर रहकर सिर्फ टीम की तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है।

हार के बाद बढ़ जाती है Gautam Gambhir की आलोचना

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया को अगर टेस्ट या वनडे फॉर्मेट में हार मिलती है तो उनकी आलोचना तेज हो जाती है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली करारी हार के बाद भी गंभीर को निशाने पर लिया गया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर अपनी बात रखी थी, जिसने काफी चर्चा बटोरी। आलोचनाओं के बीच सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना कई बार अनावश्यक दबाव भी बढ़ा देता है। यही वजह है कि रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ी चाहते हैं कि गंभीर इस दौर में खुद को इन बहसों से दूर रखें।

Happy birthday, happy coach, as experienced by Gautam Gambhir, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 5th Day, October 14, 2025

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

जहां एक तरफ आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी ओर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। इस फॉर्म को देखकर साफ लग रहा है कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होगा।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन