Ajinkya Rahane: भारतीय टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान को अजिंक्य रहाणे ने बैक किया है और उनका बयान अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Ajinkya Rahane: सरफराज खान को अजिंक्य रहाणे ने किया बैक, लगातार नजरअंदाज करने के बाद बीसीसीआई के ऊपर कसा तंज
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लंबे समय बाद अपने चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रहाणे ने साफ कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ टीम चयन के मामले में न्याय नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जगह न मिलने से वे निराश हुए थे और अब उन्होंने चयन प्रक्रिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
इस दौरान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने मुंबई साथी बल्लेबाज सरफराज खान का भी खुलकर समर्थन किया, जो लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह बनाने से वंचित रहे हैं। रहाणे ने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों के लिए यह दौर बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि निरंतर प्रदर्शन के बावजूद उन्हें अनदेखा किया जा रहा है।
सरफराज खान के समर्थन में उतरे Ajinkya Rahane
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सरफराज खान के लगातार नजरअंदाज किए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सरफराज लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या वेस्टइंडीज—कहीं भी उन्हें मौका नहीं मिला। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल दौर होता है।”
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सरफराज को सलाह दी, “मैं बस यही कहूंगा कि निराश मत हो, ध्यान मत भटकाओ। यह कहना आसान है लेकिन करना मुश्किल है। बस अपने क्रिकेट पर फोकस रखो और रन बनाते रहो। बाकी चीजें अपने आप होंगी।”
Ajinkya Rahane ने अनुभव को लेकर कही बड़ी बात
छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 159 रन की पारी खेलने के बाद रहाणे ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “ऑस्ट्रेलिया में माइकल हसी ने अपने 30 की उम्र के बाद डेब्यू किया था और खूब रन बनाए थे। रेड बॉल क्रिकेट में अनुभव बहुत मायने रखता है। मुझे लगा कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मेरी जरूरत थी।”
रहाणे ने यह भी बताया कि चयनकर्ताओं की तरफ से कोई संवाद नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “एक अनुभवी खिलाड़ी को ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे, लेकिन कोई बातचीत नहीं हुई।” उनके इस बयान से यह साफ झलकता है कि वे खुद और कई घरेलू खिलाड़ियों के साथ चयन नीति को लेकर निराश हैं।
Read More Here: