'ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मेरी जरूरत…' BGT जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान का दावा, BCCI पर जताई नाराजगी

Team India: पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत को 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताई। अब उन्होंने अपना 42वां फर्स्ट क्लास शतक बनाने के बाद बीसीसीआई के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।

iconPublished: 26 Oct 2025, 08:12 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 08:14 PM

Ajinkya Rahane Aimd BCCI: पूर्व भारतीय टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में अपने अनुभव और टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा पर खुलकर बात की। लंबे समय तक अपेक्षित प्रदर्शन न करने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

2017 से 2023 तक सिर्फ एक साल ऐसा था जब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का औसत 40 से ऊपर रहा। बावजूद इसके, रहाणे ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और रेड बॉल क्रिकेट में सक्रिय रहने की इच्छा जताई है।

42वां शतक जड़कर जताई वापसी की इच्छा

अजिंक्य रहाणे ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी मैच में अपना 42वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उम्र चयन में बाधा नहीं, बल्कि खिलाड़ी का जुनून और कड़ी मेहनत मायने रखती है। रहाणे (Ajinkya Rahane) ने विशेष रूप से 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का हवाला दिया, जिसमें भारत 1-3 से हार गया और इसी दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट करियर समाप्त हुआ।

Ajinkya Rahane aimd BCCI makes big claim said Indian team needed me in Australia

अजिंक्य रहाणे ने कहा, "यह उम्र का मामला नहीं है। यह इरादे, जुनून और मेहनत का मामला है। ऑस्ट्रेलिया में ही देखें, माइकल हसी ने 30 की उम्र में डेब्यू किया और रन बनाए। अनुभव लाल गेंद की क्रिकेट में अहम है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को मेरी जरूरत थी।"

Ajinkya Rahane ने BCCI पर जताई नाराजगी

अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा कि टीम मैनेजमेंट को उनके ऑस्ट्रेलियाई अनुभव पर भरोसा करना चाहिए था। रहाणे ने 12 मैचों में औसत 42.09 से रन बनाए हैं। 2020-21 के दौरे पर वो कोहली की गैरमौजूदगी में तीन मैचों में कप्तान भी बने और भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

अजिंक्य रहाणे ने साफ किया, "मुझे लगा कि मुझ जैसे अनुभवी खिलाड़ी को और मौके मिलने चाहिए थे। इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई। मैं केवल उन चीजों पर ध्यान दे सकता हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं। लेकिन जैसा मैंने कहा, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मेरी जरूरत थी और मैं पूरी तरह तैयार था।"

रहाणे की कप्तानी में भारत जीता है BGT

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 2017 से 2021 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में टीम की अगुवाई की। उनके नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल