'अगर बुमराह को खिलाया तो...' जडेजा ने गौतम गंभीर और सूर्य कुमार यादव को दी चेतावनी, हड़ताल पर जाने की धमकी!

Asia Cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करने जा रही है। इससे पहले, अजय जडेजा ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर एक बयान दिया है जो वायरल हो रहा है।

iconPublished: 10 Sep 2025, 02:46 PM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 02:55 PM

Ajay Jadeja on Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 शुरू हो चुका है। लेकिन टीम इंडिया आज यानी 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलने जा रही है। ये मैच रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, मैच से पहले चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा विपक्षी टीम नहीं, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना है।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी आराम दिया गया था और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर रहना पड़ा था। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या उन्हें यूएई जैसी टीम के खिलाफ उतारा जाए या फिर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बचाकर रखा जाए।

अजय जडेजा ने साधा टीम मैनेजमेंट पर निशाना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने इस मुद्दे पर टीम मैनेजमेंट पर खुलकर निशाना साधा है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "बुमराह (Jasprit Bumrah) को कल खिलाने की क्या जरूरत है? आमतौर पर आप उन्हें रूई में लपेटकर रखते हैं, अब क्या यूएई के खिलाफ भी आपको बुमराह की जरूरत है? तर्क कहता है कि अगर आपको किसी खिलाड़ी को बचाना है, तो उसे ऐसे मैच में बचाओ।"

Ajay Jadeja warns team management on Jasprit Bumrah ahead of Asia Cup 2025 IND vs UAE

जडेजा ने दी हड़ताल पर जाने की धमकी

अजय जडेजा यहीं नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को यूएई के खिलाफ खिलाने का फैसला करते हैं, तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं यूएई का अनादर नहीं कर रहा। मैंने उनके कप्तान मुहम्मद वसीम को खेलते देखा है और वे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन ये टीम इंडिया है, मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन। इस टीम को ऐसे मैचों में अपने स्टार खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए।”

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News