अगर आप सोच रहे हैं कि मौजूदा वक्त में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, तो आप पूरी तरह से गलत हैं। सबसे अमीर क्रिकेटर तो कोई और ही है।
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा अमीर है ये भारतीय क्रिकेटर, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
Richest Indian Cricketer: बात जब भारत के अमीर क्रिकेटर्स की होती है तो सभी के जहन में विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे दिग्गजों के नाम आते हैं। कोहली और तेंदुलकर ने शानदार खेल के जरिए अपनी एक फेस वैल्यू बनाई है, जो मौजूदा वक्त में किसी ब्रांड से कम नहीं हैं।
लेकिन अगर हम आप से कहें कि भारत में कोहली और सचिन से ज्यादा अमीर क्रिकेटर है, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। तो आइए जानते हैं कि मौजूदा वक्त में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से ज्यादा अमीर भारतीय क्रिकेटर कौन है।
कोहली और सचिन से ज्यादा अमीर क्रिकेटर (Ajay Jadeja)
तो आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में अजय जडेजा (Ajay Jadeja) भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, जो सचिन और कोहली से भी आगे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा अपनी नेटवर्थ को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। तो अब सवाल यह उठ रहा है कि जडेजा की नेटवर्थ इतनी कैसे है और उसका जरिया क्या है।

जामनगर राजसिंहासन के उत्तराधिकारी (Ajay Jadeja)
दरअसल, अजय जडेजा जामनगर राजसिंहासन के उत्तराधिकारी हैं। उन्हें 12 अक्टूबर, 2024 को महाराजा शत्रुसल्यसिंहजी ने उत्तराधिकारी घोषित किया था। इस शाही समर्थन ने जडेजा की स्थिति और वित्तीय स्थिति को ऊंचा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उनकी नेटवर्थ करीब 1,450 करोड़ रुपये है।
जडेजा की निजी कमाई का जरिया (Ajay Jadeja)
वहीं जडेजा की निजी कमाई के तरीकों की बात करें, तो वह क्रिकेट टीमों की कोचिंग करते हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट कॉमेंटेटर और एनालिस्ट के रूप में काम करते हैं। बाकी टीवी शो और फिल्म इंडस्ट्री से भी उनकी कमाई होती है। 2003 में उन्होंने फिल्म खेल से एक्टिंग डेब्यू किया था।

अजय जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Ajay Jadeja)
गौरतलब है कि अजय जडेजा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले। टेस्ट की 24 पारियों में उनके बल्ले से 576 रन निकले, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे। बाकी वनडे की 179 पारियों में जडेजा ने 5359 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए।
रोहित शर्मा का रिटायरमेंट कन्फर्म! बचपन के कोच ने बताया, हिटमैन कब तक खेलेंगे वनडे मैच?