'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025: सितंबर महीने में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक मैच होने वाला है। यह मैच एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में खेला जाना है। इसे लेकर काफी विरोध हो रहा है। अब एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 29 Jul 2025, 10:27 AM
iconUpdated: 29 Jul 2025, 10:43 AM

Asaduddin Owaisi on IND vs PAK match: पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेला जा रहा है। ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट ही खेलती हैं। 26 जुलाई को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मेंस टी20 एशिया कप 2025 की घोषणा की और पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी किया। जिससे पता चला कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर काफी विरोध हो रहा है। अब एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पहलगाम आतंकी हमले के बाद 28 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान यह बात कह रहे थे। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था। हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला था।

IND vs PAK मैच पर Asaduddin Owaisi का बयान

संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन (Asaduddin Owaisi) ओवैसी ने कहा, “क्या आपकी आत्मा मानती है कि आप बैसारन में मारे गए लोगों के परिवारवालों से कहें कि चलो अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का क्रिकेट मैच देखो? हम तो कहते हैं कि पाकिस्तान को 80% पानी नहीं देंगे, क्योंकि पानी और खून साथ नहीं बह सकते, तो फिर आप मैच कैसे खेल सकते हैं?"

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा, “मेरी आत्मा तो नहीं मानती कि मैं वो मैच देखूं। क्या सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो उन 25 मरे हुए लोगों के परिवारों से कहे – हमने ऑपरेशन सिन्दूर से बदला ले लिया है, अब आप मैच देखिए? ये बहुत अफसोस की बात है।"

एशिया कप 2025 का फॉर्मेट

इस बार एशिया कप 2025 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेजबान यूएई शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। ग्रुप स्टेज के बाद, हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर फोर स्टेज में जाएंगी। इसके बाद फोइनल खेला जाएगा।

तीन बार होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

अगर भारत और पाकिस्तान दोनों इस फॉर्मेट में अच्छा खेलते हैं, तो वे तीन बार एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं। सबसे पहले, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला होगा। फिर सुपर फोर में मुकाबला हो सकता है। इसके बाद, अगर दोनों फाइनल में पहुंचते हैं, तो फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Read More Here:

VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होते ही BCCI ने रातों-रात बदली इंडियन स्क्वॉड, 29 साल के इस विकेटकीपर को टीम में किया शामिल

'ICC टूर्नामेंट नहीं खेलना...' एशिया कप 2025 में IND vs PAK मुकाबले पर भड़के दिग्गज भारतीय, दिया दो टूक बयान

Jasprit Bumrah लेने वाले हैं संन्यास? कोहली-रोहित-अश्विन के बाद बुमराह भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा! VIDEO ने मचाई सनसनी

Follow Us Google News