धर्मशाला टी20 में भारतीय गेंदबाजों और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के आगे साउथ अफ्रीका घुटने टेक बैठा। इस हार के बाद एडन मारक्रम ने असली वजह बताई।
अर्शदीप या वरुण चक्रवर्ती नहीं, इस खिलाड़ी की वजह से हारा साउथ अफ्रीका; खुद कप्तान ने किया बड़ा खुलासा
Table of Contents
IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। पहाड़ी मैदान पर स्विंग और सीम का जो नजारा दिखा, उसने मेहमान टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने हार की असली वजह बताते हुए भारतीय गेंदबाजों की खुलकर तारीफ की।
हालांकि अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को इस मैच (IND vs SA) में भी चर्चा मिली, लेकिन मार्करम के मुताबिक साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द कोई और खिलाड़ी साबित हुआ। कप्तान ने साफ कहा कि शुरुआती ओवरों में दबाव इतना ज्यादा बन गया था कि टीम संभल ही नहीं पाई और मैच हाथ से निकल गया।
IND vs SA: भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में ही पलट दिया मैच
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही साउथ अफ्रीका पर शिकंजा कस दिया। अर्शदीप सिंह (2/13), हर्षित राणा (2/34) और हार्दिक पांड्या (1/23) ने नई गेंद से सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को झकझोर दिया।
मार्करम ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारतीय तेज गेंदबाजों ने गेंद को बिल्कुल सही एरिया में डाला। हमें समझ ही नहीं आया और देखते ही देखते हम 4-5 विकेट गंवा बैठे।”

IND vs SA: 117 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीकी टीम
तेज गेंदबाजों की धार के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 117 रन पर सिमट गई। हालांकि कप्तान एडन मार्करम ने एक छोर संभाले रखा और जुझारू अर्धशतक जड़ा, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।
मार्करम ने माना, “मैंने आखिरी तक खेलने की कोशिश की। मुझे लगा अगर टीम 140-150 तक पहुंच जाती तो मुकाबला काफी करीबी हो सकता था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने हमें ज्यादा मौके ही नहीं दिए।”
IND vs SA: अभिषेक शर्मा बने हार की असली वजह
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। पहली ही गेंदों से आक्रामक रुख अपनाने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में 35 रन ठोक दिए और मैच को साउथ अफ्रीका की पहुंच से दूर कर दिया।
जब मार्करम से अभिषेक की पारी पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेझिझक कहा, “अभिषेक को पूरा क्रेडिट जाता है। शुरुआती 3-4 ओवरों में हम सही एरिया में गेंदबाजी नहीं कर पाए और वहीं से मैच हमारे हाथ से निकल गया।”

IND vs SA: भारत ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, सीरीज में बढ़त
भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और अभिषेक शर्मा की तेजतर्रार पारी के दम पर टीम इंडिया ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
अब दोनों टीमें 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी, जहां साउथ अफ्रीका की नजरें वापसी पर होंगी, जबकि भारत जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा।
सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को दिया ये खास तोहफा, GOAT इंडिया टूर का यादगार पल वायरल; देखें VIDEO