Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding: शादी से पहले स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के बीच हुआ क्रिकेट मैच, VIDEO में जेमिमा रोड्रिग्स हुईं रन आउट

Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ओपनर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

iconPublished: 22 Nov 2025, 07:31 PM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 11:34 PM

Smriti Mandhana vs Palash Muchhal Cricket Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। स्मृति 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं।

शादी से पहले उनके घरों में होने वाले प्री-वेडिंग फंक्शंस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक अनोखा और मनोरंजक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) के बीच एक मजेदार क्रिकेट मैच खेला गया।

दूल्हा बनाम दुल्हन मैच

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान परिवार की ओर से एक क्रिएटिव आइडिया रखा गया। दूल्हा और दुल्हन की दो अलग-अलग टीमें बनाकर क्रिकेट मुकाबला कराया गया। एक टीम की कप्तान थीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जबकि दूसरी टीम की कमान उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल के हाथ में थी।

स्मृति मंधाना की टीम में उनकी टीम इंडिया की साथी खिलाड़ी भी शामिल हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, राधा यादव और रिचा घोष जैसी दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मैच को और मजेदार बना दिया।

ahead Wedding Smriti Mandhana and Palash Muchhal squad play cricket, Jemimah Rodrigues runout

जेमिमा रोड्रिग्स हुई रन आउट

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पलाश मुच्छल टॉस जीतते ही मजाकिया अंदाज में स्मृति को चिढ़ाते हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान मजाक-मस्ती करते नजर आए। इसी दौरान एक वीडियो में टीम इंडिया की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स रन आउट होती दिखाई देती हैं, जिसे देखकर सभी खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं।

मैच कौन जीता?

वायरल क्लिप्स के मुताबिक, ये मैच स्मृति मंधाना की टीम ने जीत लिया। जीत के बाद खिलाड़ी स्टंप्स हवा में उठाकर जश्न मनाते दिखे। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गले मिलकर इस यादगार पल को सेलिब्रेट किया।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट