Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ओपनर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Smriti Mandhana-Palash Muchhal Wedding: शादी से पहले स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के बीच हुआ क्रिकेट मैच, VIDEO में जेमिमा रोड्रिग्स हुईं रन आउट
Smriti Mandhana vs Palash Muchhal Cricket Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। स्मृति 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं।
शादी से पहले उनके घरों में होने वाले प्री-वेडिंग फंक्शंस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक अनोखा और मनोरंजक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) के बीच एक मजेदार क्रिकेट मैच खेला गया।
दूल्हा बनाम दुल्हन मैच
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान परिवार की ओर से एक क्रिएटिव आइडिया रखा गया। दूल्हा और दुल्हन की दो अलग-अलग टीमें बनाकर क्रिकेट मुकाबला कराया गया। एक टीम की कप्तान थीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जबकि दूसरी टीम की कमान उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल के हाथ में थी।
A final game before getting married❤️
— JosD92 (@JosD92official) November 22, 2025
( Smriti Mandhana vs Palash muchhal ) 😍 pic.twitter.com/iRAchTT2yY
स्मृति मंधाना की टीम में उनकी टीम इंडिया की साथी खिलाड़ी भी शामिल हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, राधा यादव और रिचा घोष जैसी दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मैच को और मजेदार बना दिया।

जेमिमा रोड्रिग्स हुई रन आउट
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पलाश मुच्छल टॉस जीतते ही मजाकिया अंदाज में स्मृति को चिढ़ाते हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान मजाक-मस्ती करते नजर आए। इसी दौरान एक वीडियो में टीम इंडिया की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स रन आउट होती दिखाई देती हैं, जिसे देखकर सभी खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं।
Jemimah Runout 😭❤️
— HM Writes (@hmwrites_07) November 22, 2025
SMRITI MANDHANA XI vs PALASH MUCHHAL XI 🤜🤛#SmritiMandhana pic.twitter.com/o5wxiz8dtk
मैच कौन जीता?
वायरल क्लिप्स के मुताबिक, ये मैच स्मृति मंधाना की टीम ने जीत लिया। जीत के बाद खिलाड़ी स्टंप्स हवा में उठाकर जश्न मनाते दिखे। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गले मिलकर इस यादगार पल को सेलिब्रेट किया।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट