T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें IND vs NZ टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs NZ: भारत और श्रीलंका की को-होस्टिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2026, 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। उससे पहले, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।

iconPublished: 19 Jan 2026, 11:30 PM
iconUpdated: 19 Jan 2026, 11:33 PM

IND vs NZ T20 Series Schedule: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस महाकुंभ से ठीक पहले टीम इंडिया के सामने ब्लैक कैप्स यानी न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती है।

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से मिली हार के बाद, भारतीय टीम अब टी20 सीरीज में हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वर्ल्ड कप से पहले ये भारत की आखिरी ऑफिशियल सीरीज है, जिसे खिलाड़ियों के लिए आखिरी टेस्ट माना जा रहा है। इसलिए, इस टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल जानें।

IND vs NZ टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलने वाले हैं। यह रोमांचक पांच मैचों की सीरीज 21 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। मैच पूरे देश में होंगे।

Suryakumar Yadav and Mitchell Santner
  • पहला टी20: नागपुर (21 जनवरी)
  • दूसरा टी20: रायपुर (23 जनवरी)
  • तीसरा टी20: गुवाहाटी (25 जनवरी)
  • चौथा टी20: विशाखापट्टनम (28 जनवरी)
  • पांचवां टी20: तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी)

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

इतिहास की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) अब तक टी20 में 25 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 14 और न्यूजीलैंड ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। साल 2020 के बाद से न्यूजीलैंड की टीम भारत को केवल दो बार हराने में सफल रही है। भारतीय सरजमीं पर भी टीम इंडिया 7-4 की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 स्क्वॉड

  • भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले 3 मैचों के लिए), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
  • न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, बेवन जैकब्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?