राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव! IPL 2026 से पहले पुराने दिग्गज की हुई वापसी; इस बार खिताब पक्का?

IPL 2026: राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) छोड़ दी थी। वो टीम के हेड कोच थे। अब खबर है कि एक श्रीलंकाई दिग्गज को इस पद पर नियुक्त किया गया है।

iconPublished: 25 Sep 2025, 10:28 PM
iconUpdated: 25 Sep 2025, 10:30 PM

Kumar Sangakkara comeback Rajasthan Royals: आईपीएल 2026 से पहले, राजस्थान रॉयल्स में कई बदलाव हो रहे हैं। इस बीच, टीम के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने भी टीम छोड़ दी है। अब उनकी जगह पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा लेंगे।

बता दें कि कुमार संगकारा इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहे हैं और 2021 से टीम के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इस बार, वह पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में उनके पद से मुक्त किया गया था।

संगकारा के सामने कप्तानी की चुनौती

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुमार संगकारा के लिए सबसे बड़ी चुनौती टीम का अगला कप्तान चुनना होगा। मौजूदा कप्तान संजू सैमसन ने फ्रैंचाइजी से अपनी रिहाई का अनुरोध किया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सपोर्ट स्टाफ में कोई बदलाव नहीं होगा। विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच और शेन बॉन्ड गेंदबाजी कोच के रूप में अपनी भूमिका बरकरार रखेंगे।

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच का कार्यकाल खत्म करने के बाद आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स में वापसी की थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। पूरे सीजन में राजस्थान सिर्फ 14 में से 4 मुकाबले ही जीत सकी और अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही। नतीजतन, द्रविड़ ने एक ही सीजन के बाद पद छोड़ने का फैसला किया।

Rajasthan Royals और राहुल द्रविड़ का रिश्ता

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ पुराना नाता रहा है। आईपीएल 2012 में उन्होंने शेन वार्न से कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी। 2013 में टीम सातवें स्थान पर रही थी, लेकिन 2014 में द्रविड़ ने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा 2014 और 2015 में वह टीम के मेंटर भी रहे थे।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News