Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें तैयार हैं। भले ही पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में भारत के हाथों दो बार हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि फाइनल में बाजी पलट सकती है।
1 या 2 नहीं... एशिया कप फाइनल के लिए अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को दिए कई टिप्स, बताया कैसे निपटे अभिषेक शर्मा से

Shoaib Akhtar Tips to Pakistan Team: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार, 28 सितंबक को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां भारत और पाकिस्तान पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगे। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में पाकिस्तान को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि फाइनल में सब कुछ बदल सकता है।
गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारत ने सुपर 4 का मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीता था। यही वजह है कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने फाइनल मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को कई टिप्स दिए।
शोएब अख्तर के टिप्स
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने खासकर भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा को निशाना बनाने की सलाह दी है। अख्तर का मानना है कि अभिषेक शर्मा ही इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हुए हैं। अख्तर ने 'गेम ऑन है' कार्यक्रम में कहा, "सोच छोड़ो कि इंडिया बहुत बड़ा है। उनका खौफ तोड़ो। बांग्लादेश के खिलाफ जैसे खेला, वैसे ही खेलो। पूरे 20 ओवर गेंदबाजी की जरूरत नहीं है, बस विकेट निकालो। अगर पहले दो ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हो गए, तो भारत मुश्किल में रहेगा।"

Shoaib Akhtar ने बताया गंभीर का गेम प्लान
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बताया कि भारत के हेड कोच गौतम गम्भीर भी पाकिस्तान की चुनौती को हल्के में नहीं लेंगे। अख्तर के अनुसार, “गौतम अपने खिलाड़ियों से कहेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट गेम खेलो। फाइनल में पाकिस्तान हमेशा बेहतरीन खेल दिखाता है और जीत लेता है। यह हमारे समय में कई बार हुआ है।”
भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को अब तक दोनों बार हराया है। ग्रुप मैच में 7 विकेट से जीत और सुपर-4 में 6 विकेट से जीत दर्ज की। आंकड़े भी पाकिस्तान के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। 2022 से अब तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7 मुकाबले जीते हैं, जिनमें 3 वनडे और 4 टी20 शामिल हैं।
Read More Here: