एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान के हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, हरिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के विवादित जेस्चर पर दिया जवाब

Asia Cup 2025: पाकिस्तान पांचवें सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को हराकर फ़ाइनल में पहुंच गया है। फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस मैच से पहले, माइक हेसन (Mike Hesson) ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के विवादित जेस्चर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 26 Sep 2025, 08:14 AM

Mike Hesson on Rauf and Sahibzada Provocative Gestures: 25 सितंबर को सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। अब रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम से भिड़ंत होगी।

हालांकि, 28 सितंबर को होने वाले इस भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल से ठीक पहले पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों पर विवादित इशारों को लेकर आईसीसी की अनुशासन कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। बीसीसीआई की आधिकारिक शिकायत के बाद, पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। यहां बात हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के विवादित जेस्चर की हो रही है।

विवादित जेस्चर क्या थे?

चौथे सुपर-4 मैच में भारत के खिलाफ साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले को बंदूक बनाकर हवा में फायर करने जैसा सेलिब्रेशन किया। वहीं, हरिस रऊफ बार-बार भारतीय दर्शकों की ओर “6-0” का इशारा करते नजर आए। ये इशारा पाकिस्तान के उस दावे से जोड़ा गया, जिसमें कहा गया था कि उसने “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान 6 भारतीय लड़ाकू विमान गिराए थे। इस हरकत पर सोशल मीडिया में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

कोच Mike Hesson का बयान

इस पूरे विवाद पर पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि उनका ध्यान केवल क्रिकेट पर है। हेसन (Mike Hesson) बोले, "देखिए, हमारा फोकस क्रिकेट पर है और हम उसी पर टिके रहेंगे। दबाव भरे मैचों में खिलाड़ी जुनून दिखाते हैं, लेकिन मेरा काम सिर्फ क्रिकेट से जुड़ी चीजों पर ध्यान देना है।"

Ahead Asia Cup 2025 Final IND vs PAK Mike Hesson broke silence on Haris Rauf and Sahibzada Farhan provocative gestures

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे। यह मैच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा और पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी।

Read More Here:

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, जानें कब और कहां होगा महामुकाबला

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News