Yash Dayal Second Rape Case: आरसीबी के पेसर यश दयाल पर एक बार फिर रेप का केस दर्ज हुआ है। इस बार मामला जयपुर का है, जिसमें बताया गया कि पीड़िता पहली बार में नाबालिग थी।
Yash Dayal: एक महीने में दूसरी बार यश दयाल पर दर्ज हुआ रेप का केस, इस दफा नाबालिग ने लगाया आरोप

Yash Dayal Second Rape Case In Jaipur: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक बार फिर रेप का केस दर्ज हुआ है। इस दफा जिस महिला ने आरसीबी के पेसर पर आरोप लगाया है, वो उस वक्त नाबालिग थी जब उसके साथ पहली दफा रेप किया गया। इससे पहले 08 जुलाई को गाजियाबाद की एक महिला ने यश के खिलाफ रेप के मामले में केस दर्ज करवाया था।
दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार मामला जयपुर से आया है। पीड़िता ने जयपुर के सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। बताया गया कि जब पीड़ित महिला के साथ पहली बार दुष्कर्म हुआ था, तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल की थी। इसी के चलते पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। मामला 23 जुलाई को दर्ज हुआ।
Yash Dayal पर फिर से झांसा देने लगा आरोप
रिपोर्ट में बताया गया कि पहले केस की तरह इस बार भी यश पर झांसा देकर 2 साल तक ब्लैकमेल और गलत काम करने का आरोप लगा है। बताया गया कि यश और पीड़िता की मुलाकात क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी। आरोप है कि क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर पीड़िता के साथ रेप किया गया।

पुलिस ने क्या कहा?
मामले को लेकर SHO ने कहा कि यश ने 2025 आईपीएल के दौरान जयपुर में आकर एक बार फिर महिला के साथ गलत काम किया था। लगातार ब्लैकमेल और गलत कामों से परेशान होकर महिला ने 23 जुलाई को मामला दर्ज करवाया।
इससे पहले इलहाबाद हाई कोर्ट से मिली थी राहत

गौरतलब है कि गाजियाबाद में दर्ज हुए केस पर इलहाबाद हाई कोर्ट ने यश दयाल को गिरफ्तारी से राहत दी थी। हाई कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि कोई आपको 1 या 2 दिन मूर्ख बना सकता है, लेकिन पांच सालों तक नहीं।