'किसी भी चुनौती के लिए...' UAE को हराकर उछला रहा पाकिस्तान! सुपर-4 में IND vs PAK मैच से पहले सलमान आगा ने सूर्या एंड कंपनी को ललकार

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज सुपर 4 मैच से पहले माहौल गरमा गया है। हाल ही में हाथ मिलाने के विवाद और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ हुए विवाद के बाद, अब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने एक अहम बयान दिया है।

iconPublished: 18 Sep 2025, 09:40 AM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 09:46 AM

Salman Ali Agha Challenges Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला अभी खेला भी नहीं गया है, लेकिन उसका रोमांच पहले से ही चरम पर है। दुबई में खेले गए पिछले मैच से उपजे विवाद और मैदान से बाहर की खींचतान ने दोनों टीमों के बीच तनातनी को और बढ़ा दिया है। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम को ललकारते हुए कहा है कि उनकी टीम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यूएई को हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का बयान आया। एशिया कप 2025 का 10वां मैच पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने यह मैच 41 रनों से जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। अब पाकिस्तान का पहला सुपर-4 मैच भारत से होगा।

PAK vs UAE हाईलाइट्स

यूएई के खिलाफ पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 128/8 के स्कोर पर वे मुश्किल में दिख रहे थे, लेकिन शाहीन अफरीदी की आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी ने पासा पलट दिया। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान 146/9 का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने शानदार शुरुआत की।

हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 17.4 ओवर में 105 रन पर समेट दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर 4 में जगह बनाई।

Salman Ali Agha का बयान

पाकिस्तान बनाम यूएई मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने अपनी टीम की कमजोरियों पर चर्चा की। फिर उन्होंने भारत के खिलाफ अगले बड़े मैच से पहले टीम का हौसला बढ़ाते हुए जोशीला ऐलान किया। सलमान अली आगा ने कहा, "हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। अगर हम पिछले चार महीनों से जिस गति से क्रिकेट खेल रहे हैं, उसी गति से खेलते रहे, तो कोई भी टीम हमें रोक नहीं पाएगी।"

सुपर-4 में कब होगा IND vs PAK मैच?

एशिया कप 2025 के 14वें मैच में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। ये मैच सुपर-4 का दूसरा मैच है, जो 21 सितंबर को रात 8:00 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंद रहते 7 विकेट से हराया था।

Read More Here:

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News