गौतम गंभीर टेस्ट हेड कोच पद से हटेंगे! टी20 वर्ल्ड कप के बाद BCCI लेगा बड़ा फैसला? इस दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए आने वाले कुछ महीने काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। खबर है कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट के लिए 'स्पेशलिस्ट कोच' लाने पर विचार कर रहा है।

iconPublished: 27 Dec 2025, 10:11 PM
iconUpdated: 27 Dec 2025, 11:34 PM

Gautam Gambhir Test Head Coach: टीम इंडिया के टेस्ट हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का भविष्य इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गंभीरता से इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या गंभीर को टेस्ट फॉर्मेट में आगे भी जिम्मेदारी सौंपी जाए या नहीं।

हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है, और उनके कार्यकाल में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसी आईसीसी और एसीसी ट्रॉफियां जीती हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसी वजह से उन्हें टेस्ट हेड कोच के पद से हटाने की चर्चा हो रही है।

BCCI लेगा बड़ा फैसला?

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने एक बार फिर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया है। बोर्ड ने उनसे पूछा कि क्या वो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह टेस्ट टीम के हेड कोच की भूमिका निभाने में रुचि रखते हैं। फिलहाल लक्ष्मण बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ‘हेड ऑफ क्रिकेट’ के तौर पर काम कर रहे हैं।

इससे पहले भी, जून 2024 में राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद, वीवीएस लक्ष्मण से यह जिम्मेदारी संभालने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने तब भी मना कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी लक्ष्मण ने सीनियर टेस्ट टीम की कोचिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, "टेस्ट फॉर्मेट के लिए विकल्प सीमित हैं, क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण सीनियर टीम को कोच करने के इच्छुक नहीं हैं।"

हेड कोच के तौर पर Gautam Gambhir के आंकड़े

गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था। इसके बाद से अब तक भारतीय टीम को 10 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब भारत को घरेलू मैदान पर SENA देशों के खिलाफ 0-5 की करारी हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिली हार ने भी बोर्ड को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कोच सही रणनीति है।

टी20 वर्ल्ड कप पर टिका फैसला

गौतम गंभीर का मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक है, लेकिन उनका भविष्य काफी हद तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के प्रदर्शन पर निर्भर कर सकता है। बीसीसीआई इस बात को लेकर असमंजस में है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के बचे हुए मुकाबलों के लिए गंभीर सही विकल्प साबित होंगे या नहीं।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?