शुभमन गिल के बाद हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा हार का सिलसिला, 8 मैचों के बाद भारतीय विमेंस टीम ने जीता टॉस

Harmanpreet Kaur: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने आखिरकार टॉस हारने का लंबा सिलसिला तोड़ दिया। ये कारनामा विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में हुआ, जिसमें भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) आमने-सामने थे।

iconPublished: 26 Oct 2025, 06:01 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 06:05 PM

Harmanpreet Kaur Won Toss After 8 Matches: भारतीय मेंस टीम पिछले कई मैचों से टॉस हार रही थी। महिला टीम के साथ भी यही चलन था। लेकिन अब ये सिलसिला टूट गया है। हरमनप्रीत कौर पिछले आठ मैचों से टॉस हार रही थीं। लेकिन आठ मैचों के बाद, हरमनप्रीत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर हार का ये सिलसिला तोड़ दिया।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। ये मैच 26 अक्टूबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में हो रहा है। सेमीफाइनल से पहले ये टीम इंडिया के लिए एक तरह का रिहर्सल मैच माना जा रहा है।

Harmanpreet Kaur ने जीता टॉस

ये टॉस जीत खास इसलिए है क्योंकि महिला टीम ने लगातार आठ मैचों में टॉस नहीं जीता था। आखिरी बार हरमनप्रीत ने 25 सितंबर को टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में सही कॉल की थी। इस जीत ने टीम के खेमे में मनोबल बढ़ाने का काम किया और खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि उनकी किस्मत अब पलट रही है।

भारतीय मेंस टीम ने भी हारे लगातार टॉस

दिलचस्प है कि भारतीय मेंस टीम को भी टॉस में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में भी पुरुष टीम टॉस हार गई। इसके साथ ही पुरुष टीम का टॉस हारने का सिलसिला 18 मैचों तक पहुंच गया, जो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से लगातार चल रहा है।

भारतीय विमेंस टीम खेली सेमीफाइनल मैच

भारतीय विमेंस टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 3:00 बजे डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू होगा।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल