Rishabh Pant के बाद ये खिलाड़ी लेगा अंग्रेजों से पंगा, पांचवें टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? हो गया खुलासा

Rishabh Pant Injury: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में ऐसी चोट लगी कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में कौन होगा भारत का विकेटकीपर?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Jul 2025, 02:14 PM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच केले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऐसे चोटिल हुए कि उनकी इंग्लैंड सीरीज से छुट्टी हो गई।

ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि अब पंत (Rishabh Pant) की जगह सीरीज में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। जबकि, ईशान किशन को बतौर बैकअप स्क्वॉड में रखा जाएगा।

Image

Rishabh Pant के पैर में लगी गेंद

आपको याद दिला दें, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के 68वें ओवर में ऋषभ पंत ने क्रिस वोक्‍स की गेंद पर रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलने को कोशिश की, लेकिन गेंद बल्‍ले के अंदरूनी भाग पर लगने के बाद उनके पैर पर जाकर लगी थी। पंत के दाएं पैर के पंजे पर गेंद लगी। जिसके बाद वे मैदान पर दर्द से कराहने लगे।

पैर की उंगली में हुआ फ्रैक्चर

भारत का सपोर्टिंग स्टाफी दौड़कर मैदान पर पहुंचा और मदद करके गोल्फ कोर्ट पर बिठाकर मैदान से बाहर ले गया। जिसके बाद उन्हें स्कैन्स के लिए भेजा गया और अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये खुलासा हो रहा है कि पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर पाया गया है। जिसको ठीक होने और पंत को फिट होने में 6 सप्ताह का वक्त लग सकता है। बता दें कि चोटिल होने से पहले पंत ने 48 गेंद में 37 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया था।

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

ऐसे में जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 6 हफ्ते का आराम दिया गया है तो इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में उनकी जगह कौन लेगा? ये टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे ईशान किशन को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

ईशान किशन को भारतीय स्क्वॉड में शामिल करने का मतलब ये नहीं है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट भी खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट लंदन में 31 जुलाई से होना है जिसमें पंत (Rishabh Pant) की जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल सकता है।

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज या बल्लेबाज...कौन रहेगा हावी? जानिए कैसी होगी मैनचेस्टर की पिच

'साई बॉल तो जाने दे...' यशस्वी जायसवाल ने बीच मैदान क्यों लगाई सुदर्शन को फटकार? VIDEO में हुआ खुलासा

'अब मैच नहीं खेल पाएंगे...' ऋषभ पंत की चोट से खुश है अंग्रेज खेमा? लियाम डॉसन की ये बात सुनकर सब हो जाएगा साफ

Follow Us Google News