2018 में एडिलेड ओवल में चेतेश्वर पुजारा की वो यादगार पारी, जिसे भुलना नहीं आसान, कंगारूओं के हो गए थे हाल-बेहाल

Cheteshwar Pujara:एक दशक से भी ज्यादा समय तक नंबर-3 पर मजबूत स्तंभ रहे चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस खबर के बाद, फैंस एडिलेड ओवल में पुजारा की उस पारी को याद कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कंगारुओं पर कहर बरपाया था।

iconPublished: 24 Aug 2025, 02:26 PM
iconUpdated: 24 Aug 2025, 11:34 PM

Cheteshwar Pujara Adelaide Test 2018: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज और एक दशक से भी ज्यादा समय तक नंबर 3 के मज़बूत स्तंभ रहे चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 37 वर्षीय पुजारा ने रविवार 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले की जानकारी दी।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में खेला था। 103 टेस्ट मैचों में पुजारा अपने पीछे अटूट जुझारूपन और धैर्य की विरासत छोड़ गए हैं। उनके संन्यास के मौके पर आइए ऑस्ट्रेलिया में खेली गई उनकी एक यादगार पारी को याद करते हैं। जिसे भारत ने 31 रनों से जीता था।

पुजारा ने एडिलेड में खेली यादगार पारी

भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस 2018-19 सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत 86 रन पर 5 विकेट गंवाकर गहरे संकट में था। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर 123 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस जैसे खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और रन आउट होने से पहले अहम साझेदारियां भी कीं।

after retirement announcement read Cheteshwar Pujara Adelaide Test 2018 innings against Australia IND vs AUS

पुजारा ने नहीं लगाया 147 गेंदों तक कोई चौका

उस पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 147 गेंदों तक एक भी चौका नहीं लगाया था। इसके बाद उन्होंने लगातार दो चौके लगाए, उस समय पुजारा का स्कोर 148 गेंदों पर 35 रन था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत 250 रन बनाने में कामयाब रहा और आखिरकार मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया में 10 सालों में अपनी पहली जीत दर्ज की।

Cheteshwar Pujara के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

अपने इंटरनेशनल करियर में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 108 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है। वहीं, उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं, लेकिन उनमें वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे और उनके बल्ले से केवल 51 रन ही निकले थे।

Read More Here:

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान खेलेगा एशिया कप 2025, ACB ने 17 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को किया शामिल

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News