Cheteshwar Pujara:एक दशक से भी ज्यादा समय तक नंबर-3 पर मजबूत स्तंभ रहे चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस खबर के बाद, फैंस एडिलेड ओवल में पुजारा की उस पारी को याद कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कंगारुओं पर कहर बरपाया था।
2018 में एडिलेड ओवल में चेतेश्वर पुजारा की वो यादगार पारी, जिसे भुलना नहीं आसान, कंगारूओं के हो गए थे हाल-बेहाल

Cheteshwar Pujara Adelaide Test 2018: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज और एक दशक से भी ज्यादा समय तक नंबर 3 के मज़बूत स्तंभ रहे चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 37 वर्षीय पुजारा ने रविवार 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले की जानकारी दी।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में खेला था। 103 टेस्ट मैचों में पुजारा अपने पीछे अटूट जुझारूपन और धैर्य की विरासत छोड़ गए हैं। उनके संन्यास के मौके पर आइए ऑस्ट्रेलिया में खेली गई उनकी एक यादगार पारी को याद करते हैं। जिसे भारत ने 31 रनों से जीता था।
पुजारा ने एडिलेड में खेली यादगार पारी
भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस 2018-19 सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत 86 रन पर 5 विकेट गंवाकर गहरे संकट में था। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर 123 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस जैसे खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया और रन आउट होने से पहले अहम साझेदारियां भी कीं।

पुजारा ने नहीं लगाया 147 गेंदों तक कोई चौका
उस पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 147 गेंदों तक एक भी चौका नहीं लगाया था। इसके बाद उन्होंने लगातार दो चौके लगाए, उस समय पुजारा का स्कोर 148 गेंदों पर 35 रन था। उनकी इस पारी की बदौलत भारत 250 रन बनाने में कामयाब रहा और आखिरकार मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया में 10 सालों में अपनी पहली जीत दर्ज की।
No boundaries in his first 147 deliveries, and then two boundaries in a row for Cheteshwar Pujara.#AUSvIND live: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/xCXzShxVnn
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020
There it is, a brilliant ton for Cheteshwar Pujara from 231 balls!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2018
That's his 16th hundred in Test cricket and third against Australia.#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/cD1rSObzGq
Cheteshwar Pujara के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
अपने इंटरनेशनल करियर में चेतेश्वर पुजारा ने कुल 108 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है। वहीं, उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं, लेकिन उनमें वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे और उनके बल्ले से केवल 51 रन ही निकले थे।
Read More Here: