IPL 2025 Updated Points Table: कोलकाता हुई बाहर तो मैच रद्द होने की वजह से बेंगलुरु पर भी बढ़ा संकट! जानें RCB बना KKR मैच के बाद का पॉइंट्स टेबल

IPL 2025 Updated Points Table: एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 आज 17 मई से दोबारा शुरू हो गया है। लम्बे समय से इंतजार कर रहे फैंस आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला देखने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। लेकिन उन्हें निराशा के साथ वापस लौटना पड़ा।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 17 May 2025, 11:27 PM

IPL 2025 Updated Points Table: एक हफ्ते के ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 आज 17 मई से दोबारा शुरू हो गया है। लम्बे समय से इंतजार कर रहे फैंस आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला देखने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। लेकिन उन्हें निराशा के साथ वापस लौटना पड़ा।

इस सीजन का 59वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। यह मुकाबला रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया हैं। बारिश के भेट चढ़ा यह मुकाबला कोलकाता के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है। आइएं जानते हैं कैसा है अब पॉइंट्स टेबल का हाल।

RCB को मिला पहला स्थान (IPL 2025 Updated Points Table)

मुकाबला रद्द होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक पॉइंट मिलते ही वह 17 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका के पहले स्थान पर पहुंच गई है। साथ ही प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की भी कर ली है। वहीं मुकाबला रद्द होने से कोलकाता को झटका लगा है। एक पॉइंट मिलने के बाद भी वह टस से मस नहीं हुई। वह अभी भी 12 पॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर ही मौजूद है।

IPL 2025 Updated Points Table
IPL 2025 Updated Points Table

प्लेऑफ से बाहर हुई KKR

आज का दिन कोलकाता के लिए बेहद ही निराशजनक रहा है। चेन्नई, हैदराबाद और राजस्थान के बाद अब कोलकाता भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया है। अब प्लेऑफ की रेस में मात्र 6 टीमें जुडी हुई है। हालांकि प्लेऑफ से बाहर होने का साया कोलकाता के बाद अब लखनऊ पर मंडरा रहा है।

पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 में यह टीमें (IPL 2025 Updated Points Table)

अंक तालिका के पहले स्थान पर जहां 17 पॉइंट्स व +0.482 नेट रनरेट के साथ RCB ने जगह बना ली है। वहीं दूसरे स्थान पर 16 अंक व +0.793 नेट रनरेट के साथ गुजरात टाइटंस मौजूद है। इसके अलावा नंबर तीन पर पंजाब किंग 15 अंक व +0.376 नेट रनरेट के साथ टिकी हुई है। वहीं नंबर 4 पर मुंबई इंडियंस 14 अंक और +1.156 नेट रनरेट के साथ स्थित है।

टॉप-4 के अलावा बाकी टीमों का हाल(IPL 2025 Updated Points Table)

टॉप 4 के अलावा नंबर पांच पर दिल्ली कैपिटल्स, नंबर छह पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सात पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स मौजूद है। 8 पर हैदराबाद, 9 पर राजस्थान और 10वें स्थान पर चेन्नई की टीम है। यह तीनों टीमें पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं।

Read More: RCB vs KKR: बारिश की भेंट चढ़ा बेंगलुरु बनाम कोलकाता मैच, मुकाबला रद्द होने के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम

Follow Us Google News