IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का 84वां शतक बनाया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली का ये लगातार दूसरा शतक है।
Virat Kohli Century: विराट कोहली ने काटा बवाल, रांची के बाद रायपुर में भी ठोकी फिफ्टी ताबड़तोड़ सेंचुरी; क्या रहा गौतम गंभीर का रिएक्शन?
Virat Kohli Century in Raipur: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के बाद से ही विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। पहले उन्होंने सिडनी वनडे में हाफ सेंचुरी बनाई, फिर रांची में सेंचुरी बनाई और अब रायपुर में उनका बल्ला गरजा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में भी सेंचुरी बनाई, जो उनके करियर की 84वीं सेंचुरी है।
भारत और साउथ अफ्रीका अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत अभी इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है।
कोहली ने बनाया लगातार दूसरा शतक
38वें ओवर में विराट कोहली ने मार्को जॉनसन की गेंद पर सिंगल लेकर लगातार दूसरी सेंचुरी पूरी की। शतक पूरा करने वाला रन उन्होंने लंबी-ऑन की तरफ खेलकर लिया। रन पूरा होते ही कोहली ने उछलकर हवा में पंच मारा।
क्या रहा गौतम गंभीर का रिएक्शन?
जब विराट कोहली ने हाफ-सेंचुरी बनाई, तो गौतम गंभीर खड़े होकर तालियां बजाते दिखे। लेकिन, जब कोहली ने सेंचुरी बनाई, तो कैमरा इंडियन डगआउट की तरफ गया, लेकिन गौतम गंभीर नहीं दिखे। हालांकि, टीम के फील्डिंग कोच और कुछ खिलाड़ी खड़े होकर कोहली की सेंचुरी पर खड़े होकर तालियां बजाते दिखे।
Play it on loop ➿
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Just like Virat Kohli 😎💯
Yet another masterful knock! 🫡
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WYbSDLEQRo
एनगिडी ने Virat Kohli को किया आउट
विराट कोहली ने पारी की शुरुआत शानदार पुल शॉट से की, जो सीधा छक्के में बदल गया। पूरी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने बेहतरीन नियंत्रण दिखाया। हालांकि 39.1वें ओवर में लुंगी एनगिडी की लगभग 132 किमी/घंटा की गेंद पर वे आउट हो गए। ऑफ स्टंप के बाहर हल्की लंबाई की गेंद को विराट कोहली ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और सीधे मार्कराम के हाथों में चली गई। विराट कोहली इस पारी में 93 गेंदों में 109.68 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन