Rajasthan Royals ने किया ऐलान, राहुल द्रविड़ के बाद कुमार संगाकारा को मिली हेड कोच की जिम्मेदारी

IPL 2026: श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं। पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के फ्रैंचाइजी छोड़ने के बाद, संगकारा को आईपीएल 2026 के लिए ये दोहरी भूमिका सौंपी गई है।

iconPublished: 17 Nov 2025, 01:15 PM
iconUpdated: 17 Nov 2025, 01:41 PM

Kumar Sangakkara Become Head Coach of Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा कदम उठाया है। टीम ने तय किया है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा एक बार फिर टीम के हेड कोच होंगे। राहुल द्रविड़ के टीम छोड़ने के बाद फ्रेंचाइज़ी ने संगकारा पर दोबारा भरोसा जताया है।

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) पहले से ही टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं। अब आईपीएल 2026 में वो दो जिम्मेदारियां संभालते दिखेंगे, डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच दोनों की। राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि संगकारा के तजुर्बे से टीम को फायदा मिलेगा और उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।

राजस्थान रॉयल्स ने Kumar Sangakkara को लेकर किया ऐलान

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) इससे पहले 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान, टीम 2022 में फाइनल में पहुंची और 2024 में प्लेऑफ में जगह बनाई। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की। फ्रैंचाइजी ने लिखा, "क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा आईपीएल 2026 के लिए भी हेड कोच का पद संभालेंगे।"

संगकारा ने वैभव सूर्यवंशी को बताया टीम की प्रेरणा

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने पहली बार टीम के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने 14 वर्षीय उभरते बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण देते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि खिलाड़ी उसी जुनून, निडरता और खेल के प्रति प्यार के साथ खेलें, जैसा वैभव दिखाते हैं।

आईपीएल 2026 से पहले RR में बड़े बदलाव

इस बार टीम ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन को रिलीज कर दिया है। वहीं ट्रेड के जरिए रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को टीम में शामिल किया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में पहली और आखिरी बार ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद टीम पिछले 17 सीजन से खिताब जीतने में नाकाम रही है।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट