Unmukt Chand: एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मिताली राज और प्रवीण तांबे की बायोपिक के बाद अब अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद की भी बायोपिक रिलीज होने वाली है।
तेंदुलकर, धोनी के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के बायोपिक की बारी, इंडियन क्रिकेट कह चुका है अलविदा

Table of Contents
Unmukt Chand: क्रिकेट भारत में सिर्फ खेल नहीं बल्कि लोगों का इमोशन, धर्म और सबकुछ है। फैंस क्रिकेट दिग्गजों को अपना आदर्श मानते हैं। जिसके चलते फिल्म निर्माता उन क्रिकेटर्स की बायोपिक बनाकर लोगों के सामने पेश करते हैं। जिससे फैंस उनसे प्रेरणा ले सकें।
अब तक भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मिताली राज और प्रवीण तांबे पर मूवीज बन चुकी है। आपको बता दें कि अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का नाम शामिल होने वाला है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं-
Unmukt Chand की बायोपिक
पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद की जिंदगी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘अनब्रोकन: द उन्मुक्त चंद स्टोरी’ 12 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। राघव खन्ना की ओर से निर्देशित यह फिल्म पीवीआर के सहयोग से फैंस तक पहुंचेगी। यह डॉक्यूमेंट्री न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो जीवन में असफलताओं के बाद दोबारा उठ खड़े होने का जज्बा रखते हैं।
View this post on Instagram
Unmukt Chand को डेब्यू का मौका नहीं मिला
अनब्रोकन उन्मुक्त चंद के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है, जिन्होंने 2012 में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था। उस समय उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना जा रहा था, लेकिन वो कभी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। जिसके चलते 28 साल की उम्र में उनको इंडियन क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने अमेरिका में नए मौके तलाशने का फैसला किया।
View this post on Instagram
Unmukt Chand का क्रिकेट करियर
उन्मुक्त चंद अभी तक 67 फर्स्ट क्लास मैच, 120 लिस्ट ए मैच और 99 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक अमेरिका की टीम के लिए भी इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
Read More: IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज ने लिया संन्यास, ले चुके हैं 460 विकेट
सचिन तेंदुलकर बनेंगे भारतीय क्रिकेट के 'बॉस'? BCCI अध्यक्ष बनने के राज से उठ गया पर्दा