Mohammed Siraj: गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद मोहम्मद सिराज ने खोया आपा, गुस्से में सोशल मीडिया पर लिख डाला लंबा नोट

Mohammed Siraj: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर की ओर रवाना होने लगे तो वहीं मोहम्मद सिराज को एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Nov 2025, 12:46 PM
iconUpdated: 27 Nov 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 408 रन से जीत हासिल की। ये टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का अचानक से गुस्सा फूट पड़ा।

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर की ओर रवाना होने लगे तो वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं?

Mohammed Siraj का फूटा गुस्सा

बुधवार 26 नवंबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खत्म हुआ। ये इस मैच का आखिरी दिन भी था, इसलिए मैच खत्म होने के साथ ही सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने-अपने घरों के लिए या वनडे सीरीज के लिए रवाना हो गए। तेज गेंदबाज सिराज (Moahmmed Siraj) भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए वो टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही अपने घर हैदराबाद लौटने लगे मगर यहीं उनको एयरलाइन के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ा।

Mohammed Siraj Angry
Mohammed Siraj Angry

किसे सुनाई खरी-खोटी

असल में गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की जिस फ्लाइट में सिराज को जाना था, वो 4 घंटे लेट हो गई और इसके चलते सिराज बुरी तरह भड़क गए। भारतीय पेसर ने ‘एक्स’ पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए एयरलाइन को खरी-खोटी सुनाई। सिराज ने रात 11:33 बजे की अपनी पोस्ट में लिखा,

“गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट IX 2884 को 7:25 पर निकलना था लेकिन एयरलाइन की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और बार-बार पूछने पर उन्होंने बिना किसी वजह के फ्लाइट डिले कर दी है।”

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मांगी माफी

भारतीय स्टार क्रिकेटर (Mohammed Siraj) के हाथों खुलेआम हुई इस फजीहत के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने करीब 40 मिनट बाद उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि फ्लाइट को परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने इस स्थिति के लिए माफी मांगते हुए लिखा कि वो सभी यात्रियों के लिए कुछ व्यवस्था करने में जुटी हैं और हर तरह का अपडेट और सपोर्ट दिलाती रहेंगी।

Read More: Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइटवॉश के बाद भी नहीं होगी छुट्टी, 2027 विश्वकप तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे गंभीर

Urvil Patel: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन उर्विल पटेल का धमाका, शानदार शतक से रचा नया रिकॉर्ड

WPL Mega Auction: आज 277 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, ऑक्शन पर होगी सभी की निगाहें