IND vs AUS: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टॉस में दुर्भाग्य जारी है। कैनबरा टी20 में टॉस हारने के बाद, टीम इंडिया मेलबर्न टी20 में भी टॉस हार गई।
'Toss जीतने के लिए आरती करनी होगी...' AUS के खिलाफ फिर टॉस हारे कैप्टन सूर्या, कैमरे पर दिया ऐसा रिएक्शन; हो रहा VIRAL
 
																		Suryakumar Yadav Toss Reaction: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टॉस हारने का क्रम ब्रेक नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर दूसरे टी20I से पहले सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए। उनकी इस अजीब दुर्भाग्य पर मैच रेफरी जेफ क्रोव और खुद कप्तान भी हंस पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाना था। टॉस हो चुका था और भारतीय टीम ने पहली पारी में कुछ ओवर बल्लेबाजी भी की थी। लेकिन भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा।
टॉस हारने के बाद Suryakumar Yadav का रिएक्शन
टॉस हारने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हंसते हुए अपने खिलाड़ियों को संकेत दिया और मजाक में कहा कि अब शायद टॉस जीतने के लिए "भगवान की आरती करनी पड़ेगी।" उनके इस रिएक्शन को देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी मुस्कुरा उठे। ये वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें लोग सूर्या की हंसी-मजाक वाली कप्तानी शैली की भी तारीफ कर रहे हैं।
Mitchell Marsh has won the toss & Australia 🇦🇺 will field first!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 31, 2025
It’s Skyball time in the T20I showdown! 🚀#AUSvIND 👉 2nd T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/mq9j8bivd0 pic.twitter.com/DzOn7w8nFo
भारत इस दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से हार चुका है और उस दौरान भी टीम हर मैच में टॉस हार गई थी। वहीं, पहला टी20 मुकाबला कैनबरा में बारिश के कारण रद्द हो गया था। उस मैच में भी टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने जीता था। खास बात यह है कि मार्श अब तक कुल 19 टी20 टॉस जीत चुके हैं और हर बार उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 प्लेइंग 11
- भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
- ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
पहले टी20 का हाल
कैनबरा में बारिश की वजह से पहला टी20 मैच रद्द हो गया। लेकिन मैच रुकने से पहले भारत ने बहुत अच्छी शुरुआत कर ली थी। टीम ने सिर्फ 9.4 ओवर में 97 रन बना दिए और सिर्फ एक विकेट खोया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 39 रन पर और शुभमन गिल 37 रन पर नाबाद थे और दोनों तेजी से रन बना रहे थे।
Read More Here: