Sahibzada Farhan: एशिया कप से लौटने के बाद पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान का फूल-मालाओं से जोर स्वागत किया गया। फरहान ने भी बेशर्मी की सारी हदों को पार कर छाती चौड़ा कर रहे थे।
ऐसा बेशर्म नहीं देखा... पाकिस्तान में कुछ भी है मुमकिन! हारे हुए खिलाड़ियों को फूल-माला पहनाकर मना रहा जश्न, देखें PHOTOS

Table of Contents
Asia Cup 2025: आपने शायद ही कभी ऐसा नजारा पहले देखा होगा कि जो टीम किसी बड़े टूर्नामेंट को हार जाए उसके खिलाड़ियों को फूल की माला पहनाकर जश्न मनाया जा रहा हो। पर जो कहीं नहीं होता वो पाकिस्तान में होता है और इस बार तो पाकिस्तान ने बेशर्मी की सारी हदें ही पार कर दी हैं।
हाल ही में एशिया कप के लीग स्टेज से लेकर फाइनल मुकाबले तक भारत ने पाकिस्तान हर मैच में कुत्ते की तरह धोया। इसके बावजूद जब पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने देश पहुंचे तो उनके मुल्क वालों ने खिलाड़ियों (Sahibzada Farhan) का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया।
Sahibzada Farhan की बेशर्मी
एशिया कप से लौटने के बाद पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान का फूल-मालाओं से जोर स्वागत किया गया। फरहान (Sahibzada Farhan) ने भी बेशर्मी की सारी हदों को पार कर छाती चौड़ा कर रहे थे। साहिबजादा फरहान की ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sahibzada Farhan received a hero's welcome after helping his team to win the Asia Cup 2025 🥴 pic.twitter.com/vfDtIn8jjc
— Wahida 🇦🇫 (@RealWahidaAFG) October 4, 2025
एशिया कप 2025 में साहिबजादा फरहान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने थोड़ा-बहुत प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में कुल 217 रन बनाए।
Sahibzada Farhan का एशिया कप में प्रदर्शन
फरहान टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी बल्लेबाजी का औसत 31.00 और स्ट्राइक रेट 116.04 रहा। फरहान ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन भारत के खिलाफ फाइनल मैच में आया, जहां उन्होंने केवल 38 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में फरहान ने 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। फरहान के इसी प्रदर्शन का पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है।

सिर्फ साहिबजादा फरहान ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट के चेयरमैन मोहसिन नकवी को भी सम्मानित किया जाएगा। द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक नकवी को शहीद ज़ुल्फिकार अली भुट्टो सम्मान के रूप में गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इस सम्मान को दिए जाने के पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी भारत को नहीं देकर देश का नाम ऊंचा किया है।
मोहसिन नकवी की हो रही थू-थू
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप फाइनल से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि अगर वो चैंपियन बनती है तो पीसीबी और एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी। भारतीय टीम ने ठीक ऐसा ही किया। ऐसे में मोहसिन ने नकवी ट्रॉफी अपने साथ होटल लेकर चले गए, जिसके लिए पूरी दुनिया में पीसीबी के चीफ की थू-थू हुई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आया बड़ा अपडेट! रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल संभाल सकते हैं भारत की कमान