हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? मैच के बीच अभिषेक शर्मा संग की नापाक हरकत, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

Asia Cup 2025: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर तीखा टकराव देखने को मिला। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) मैदान पर ही एक-दूसरे से भिड़ गए, जिसके बाद अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

iconPublished: 22 Sep 2025, 08:37 AM
iconUpdated: 22 Sep 2025, 08:41 AM

Will Haris Rauf be Fined: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले के दौरान एक नया ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) आपस में भिड़ गए, जिसके बाद अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस सुपर-4 मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए।

Haris Rauf ने अभिषेक शर्मा संग की नापाक हरकत

ये घटना भारत की पारी के पांचवें ओवर में हुई। शुबमन गिल शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया। जैसे ही गेंद बाउंड्री के पार गई, कैमरा अचानक नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर मुड़ गया, जहां अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ एक-दूसरे से उलझते नजर आए। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और अंपायर गाजी सोहेल को बीच में आना पड़ा। हालांकि माइक पर उनकी बातें साफ नहीं सुनाई दीं, लेकिन बॉडी लैंग्वेज से साफ था कि माहौल गरम हो चुका था।

ICC के नियम क्या कहते हैं?

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.4 के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता है या अश्लील इशारे करता है, तो इसे लेवल-1 अपराध माना जाता है। इसमें तेज आवाज में गाली देना, अशोभनीय इशारे करना शामिल है। हालांकि अगर किसी की जाति, धर्म, रंग या राष्ट्रीयता को लेकर अपमान किया जाए, तो मामला और गंभीर हो जाता है और सख्त सजा मिल सकती है।

क्या सजा मिल सकती है?

लेवल-1 अपराध के मामले में खिलाड़ी को चेतावनी दी जा सकती है या फिर उसकी मैच फीस का 50% तक जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही डिमेरिट प्वॉइंट्स भी जोड़े जाते हैं।

  • अगर जुर्माना 0 से 25% तक है, तो 1 डिमेरिट प्वॉइंट काटा जाता है।
  • अगर जुर्माना 26 से 50% तक है, तो 2 डिमेरिट प्वॉइंट काटे जाते हैं।

Read More Here:

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News