Team India Sponsor: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा संसद में नया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025 पास किए जाने के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि बीसीसीआई ने अब ड्रीम11 (Dream11) से दूरी बना ली है।
Dream11 के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में कौन आगे? एक का इंग्लैंड टीम के साथ हुआ है करार

Table of Contents
Team India Sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 के साथ अपना करार खत्म करने का बड़ा फैसला लिया है। यह कदम केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पास हुए प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 के बाद उठाया गया है। इस नए कानून के तहत पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स पर पूरी तरह से बैन लग गया है, जिसके बाद ड्रीम11 (Dream11) ने अपने सभी पेड कॉन्टेस्ट बंद करने की घोषणा कर दी।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच संबंध खत्म हो रहे हैं। हम भविष्य में ऐसे किसी भी संगठन के साथ समझौता नहीं करेंगे।"
कौन बनेगा नया टाइटल स्पॉन्सर?
अब बड़ा सवाल यह है कि ड्रीम11 (Dream11) की जगह कौन लेगा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और एक भारतीय फिनटेक स्टार्टअप इस दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी आधिकारिक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। बता दें कि टोयोटा इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टाइटल स्पॉन्सर है।
🚨 NEW JERSEY SPONSORSHIP. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 25, 2025
- Toyota has shown interest in becoming India's jersey sponsor. (NDTV). pic.twitter.com/WxnX8ItcZM
Dream11 के साथ 358 करोड़ की डील का अंत
गौरतलब है कि ड्रीम11 (Dream11) ने जुलाई 2023 में बीसीसीआई के साथ तीन साल का करार किया था। यह सौदा करीब 358 करोड़ रुपये का था। इससे पहले यह जिम्मेदारी एडटेक कंपनी बायजू के पास थी, जिसका कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2023 में खत्म हो रहा था। ड्रीम11 न सिर्फ भारतीय टीम, बल्कि कई आईपीएल फ्रेंचाइजी का भी स्पॉन्सर रहा है।

एशिया कप से पहले बीसीसीआई की चुनौती
बीसीसीआई के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप 2025 से पहले नए टाइटल स्पॉन्सर पर फैसला करना है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होगा और 28 सितंबर तक चलेगा। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। वहीं, क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर रहेंगी।
अगर बीसीसीआई समय पर नया करार नहीं कर पाता है, तो टीम इंडिया को एशिया कप में बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के खेलना पड़ सकता है। ऐसे में बोर्ड की आय पर काफी असर पड़ सकता है।
Read More Here: