Dream11 के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में कौन आगे? एक का इंग्लैंड टीम के साथ हुआ है करार

Team India Sponsor: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा संसद में नया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025 पास किए जाने के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि बीसीसीआई ने अब ड्रीम11 (Dream11) से दूरी बना ली है।

iconPublished: 25 Aug 2025, 04:26 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 11:34 PM

Team India Sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 के साथ अपना करार खत्म करने का बड़ा फैसला लिया है। यह कदम केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पास हुए प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 के बाद उठाया गया है। इस नए कानून के तहत पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स पर पूरी तरह से बैन लग गया है, जिसके बाद ड्रीम11 (Dream11) ने अपने सभी पेड कॉन्टेस्ट बंद करने की घोषणा कर दी।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच संबंध खत्म हो रहे हैं। हम भविष्य में ऐसे किसी भी संगठन के साथ समझौता नहीं करेंगे।"

कौन बनेगा नया टाइटल स्पॉन्सर?

अब बड़ा सवाल यह है कि ड्रीम11 (Dream11) की जगह कौन लेगा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और एक भारतीय फिनटेक स्टार्टअप इस दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी आधिकारिक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। बता दें कि टोयोटा इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टाइटल स्पॉन्सर है।

Dream11 के साथ 358 करोड़ की डील का अंत

गौरतलब है कि ड्रीम11 (Dream11) ने जुलाई 2023 में बीसीसीआई के साथ तीन साल का करार किया था। यह सौदा करीब 358 करोड़ रुपये का था। इससे पहले यह जिम्मेदारी एडटेक कंपनी बायजू के पास थी, जिसका कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2023 में खत्म हो रहा था। ड्रीम11 न सिर्फ भारतीय टीम, बल्कि कई आईपीएल फ्रेंचाइजी का भी स्पॉन्सर रहा है।

BCCI end tie with Dream11 after Online Gaming Bill passed before Asia Cup 2025

एशिया कप से पहले बीसीसीआई की चुनौती

बीसीसीआई के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप 2025 से पहले नए टाइटल स्पॉन्सर पर फैसला करना है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होगा और 28 सितंबर तक चलेगा। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा। वहीं, क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर रहेंगी।

अगर बीसीसीआई समय पर नया करार नहीं कर पाता है, तो टीम इंडिया को एशिया कप में बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के खेलना पड़ सकता है। ऐसे में बोर्ड की आय पर काफी असर पड़ सकता है।

Read More Here:

Anuj Rawat SPORTS YAARI Interview: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी? अनुज रावत ने बता दिया सच

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News