कोच के बाद अब कप्तान संजू सैमसन की बारी, राजस्थान रॉयल्स पर छाए संकट के बादल; अब किस खिलाड़ी का चलेगा टीम पर राज?

Sanju Samson: कुछ समय पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम का साथ छोड़ दिया। अब ऐसी खबर आ रही है कोच राहुल द्रविड़ के बाद से कप्तान संजू सैमसन का भी टीम से पत्ता कटने वाला है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Sep 2025, 01:51 PM

Rajasthan Royals Captain Sanju Samson: आईपीएल फ्रेंचाइजी में बीते कुछ दिनों से भूचाल सा आया हुआ है। कुछ समय पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम का साथ छोड़ दिया। अब ऐसी खबर आ रही है कोच राहुल द्रविड़ के बाद से कप्तान संजू सैमसन का भी टीम से पत्ता कटने वाला है।

ऐसे में फैंस के मन में इस तरह के सवाल उठना लाजमी है कि अगर सैमसन (Sanju Samson) को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से और टीम से बाहर कर दिया जाता है तो आरआर का कप्तान कौन होगा?

Sanju Samson होंगे अगला टारगेट!

राहुल द्रविड़ ने जब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पद से इस्तीफा दिया था तो ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि फ्रेंचाइजी ने द्रविड़ को बड़े पद के लिए ऑफर दिया था पर उन्होंने उसे भी ठुकरा दिया। अब ऐसी खबर आ रही है राजस्थान रॉयल्स का अगला टारगेट संजू सैमसन है।

पिछले कुछ समय से लगातार यह खबरें आ रही हैं कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को चेन्नई सुपर किंग्स ट्रेड कर सकती है तो यह भी दावा किया गया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो संभव है कि वह ऑक्शन में जाएं। संभावना यह भी जताई गई कि शिवम दुबे या रविंद्र जडेजा के साथ राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच संजू सैमसन की अदला-बदली हो। हालांकि, बाद में इस ऑफर को खारिज करे की बात सामने आई। रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब पर इस पर चर्चा भी हो चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं।

Sanju Samson And Rahul Dravid
Sanju Samson And Rahul Dravid

संजू सैमसन हो सकते हैं आरआर से बाहर

क्रिकबज की के अनुसार, ''सैमसन अपनी चोट के अलावा रॉयल्स में जो कुछ भी हो रहा था, उससे स्पष्ट रूप से दुखी थे। रिपोर्ट्स में आगे ये भी दावा किया गया है कि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी के लिए रेस में तीन खिलाड़ियों का नाम आ चुका है। इसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग शामिल हैं। अब देखना ये है कि रियान पराग और यशस्वी जायसवाल में से कौन सा खिलाड़ी कप्तानी की रेस में बाजी मारता है। रियान पराग के पास राजस्थान रॉयल्स के कुछ मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के उभरते सितारे हैं।

Read More: संजू सैमसन की तूफानी फॉर्म गौतम गंभीर के लिए बनी सिरदर्द! एशिया कप से पहले 'नो लुक सिक्स' ने उड़ाई गिल की नींद, VIDEO

राजस्थान रॉयल्स में तीन गुट! संजू, जायसवाल या पराग... कप्तानी की खींचतान ने राहुल द्रविड़ को कर दिया बाहर?

संजू सैमसन की वजह से राहुल द्रविड़ ने तोड़ा राजस्थान रॉयल्स से नाता? अफवाहों से पहले पढ़ें फ्रैंचाइजी का जवाब

Follow Us Google News