Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप के हाई-वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को एक नई ड्रिल करवाई।
IND vs PAK मैच से पहले ब्रोंको टेस्ट के बाद फील्डिंग कोच ने कराई लेटेस्ट ड्रिल, हार्दिक से लेकर गिल तक खिलाड़ियों ने खूब बहाया पसीना

T Dilip Comes Up With New Drill: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला एशिया कप 2025 का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों देशों की भिड़ंत हमेशा रोमांच और जोश से भरपूर रहती है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच से पहले पूरी तरह फिट और तैयार दिख रही है।
जहां आमतौर पर फोकस बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर होता है, वहीं इस बार फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को फिटनेस और फील्डिंग में परखने के लिए नया प्रयोग किया है।
दिलीप का नया कैचिंग ड्रिल
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टी दिलीप ने दुबई में खिलाड़ियों के लिए एक खास कैचिंग ड्रिल तैयार की। इस ड्रिल में गोलकीपर जैसी तकनीक अपनाई गई, ताकि खिलाड़ियों की रिफ्लेक्स और कैचिंग स्किल्स में सुधार हो सके।

इसके लिए नेट्स से दूर एक गोलपोस्ट के आकार का सेफ्टी नेट लगाया गया। खिलाड़ियों को इसमें अपने “गोल” की रक्षा करनी थी और नई गेंद से फेंके गए कैच पकड़ने थे। नई गेंद का इस्तेमाल इसलिए किया गया, क्योंकि उसमें अतिरिक्त उछाल और गति होती है। हर खिलाड़ी को बारी-बारी से दो सेट में पांच-पांच कैच पकड़ने का प्रैक्टिस कराया गया।
थ्रोइंग कॉन्टेस्ट और ब्रोंको टेस्ट
फील्डिंग ड्रिल से पहले खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटकर थ्रोइंग कॉन्टेस्ट कराया गया। इसमें फुल स्टंप, हाफ स्टंप और बैक रोलर पर निशाना साधना था। रिपोर्ट्स के मुताबकि, शिवम दूबे ने शुरुआत में बढ़त बनाई, लेकिन रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल अपने नाम किया।
वहीं, फिटनेस कोच एड्रियन ले रूक्स ने खिलाड़ियों को मशहूर ब्रोंको टेस्ट भी कराया। ये रग्बी स्टाइल का कठिन एरोबिक ड्रिल है, जिसे खिलाड़ियों की सहनशक्ति बढ़ाने और चोटों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है।
एशिया कप में IND vs PAK हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान अब तक एशिया कप में 19 बार आमने-सामने हो चुके हैं। इनमें भारत ने 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 6 जीत मिली है। तीन मुकाबले बेनतीजा रहे। ये आकंड़े वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट के हैं। ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने की तैयारी कर रही है।